अखिलेश बोले- साथ लेकर निकला हूं लाल पोटली, गर्मी निकालने वालों की भाप निकाल देगा नौजवान

यूपी विधानसभा चुनाव में औरैया और कानपुर देहात में आयोजित जनसभा में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश ने भाजपा पर तंज कसा और नए उत्तर प्रदेश और संविधान को बचाने वाला चुनाव बताया। कहा शांत पड़ गई है योगी-मोदी लहर।

 

कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार को घेरा है और नाम लिये बगैर तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि गर्मी निकालने वालों की नौजवान अब भाप निकाल देगा क्योंकि यह सिर्फ जुमले की सरकार है। यह चुनाव नये उत्तर प्रदेश व संविधान बचाने का चुनाव है और मैं किसानों के लिए लाल पोटली साथ लेकर निकला हूं, जो 10 मार्च ही खुल जाएगी। इस पोटली में अनाज है। वह बुधवार को औरैया और कानपुर देहात में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे।

औरैया के ककोर और बिधूना क्षेत्र में आयोजित जनसभा में पूर्व मुख्यमंत्री ने अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा शून्य की ओर भाजपा है, पहले चरण से भाजपा का सफाया होने लगा है और ‘योगी-मोदी’ की लहर शांत पड़ रही है। बैंकों का पैसा लेकर ये लोग भाग रहे हैं। लखीमपुर खीरी में हुई घटना का जिक्र करते हुए कहा कि मंत्री के पुत्र को जमानत मिल गई, इस सरकार में पुलिस व प्रशासन बेलगाम है। रोजगार नहीं मिला न कोई सपना साकार हुआ।

उन्होंने कहा कि छोटे नेता छोटा झूठ बोल रहे बड़े नेता बड़ा। भाजपा ने किसानों की आय दोगुनी करने को कहा तो क्या हुआ। किसानी की धान नहीं खरीदी गई, बिचौलियों ने खरीदी। बडे़-बड़े उद्योगपति 23 हजार करोड़ रुपया लेकर भाग निकले। हर रोज डीजल-पेट्रोल के दाम बढ़ रहे हैं। सिर्फ महंगाई ही सरकार का एजेंडा है। 11 लाख पद अलग-अलग विभागों में खाली है, जो सपा ही भरेगी। गोशाला के नाम पर सिर्फ लूट हुई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि जिन मवेशियों को सुरक्षित करने की बात कही जा रही थी, वे कारों को टक्कर मार रहे हैं, यह सिर्फ जुमले की सरकार है। किसानों के लिए लाल पोटली साथ लेकर निकला हूं, जो 10 मार्च ही खुल जाएगी। इस पोटली में अनाज है। यह चुनाव नये उत्तर प्रदेश व संविधान बचाने का चुनाव है।

कानपुर देहात में जनसभा में सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा की जमानत जब्त हो रही। जिन साथियों ने पहले चरण की जानकारी होगी तो वहीं से भाजपा की हार हो गई, जो कहते थे गर्मी निकाल देंगे, उनके समर्थक ठंडे हो गए। भाजपा तीसरे चरण में शून्य पर हो जाएगी, इनसे अच्छा झूठ कोई नहीं बोलता है। छोटा नेता छोटा झूठ और बड़ा नेता बड़ा झुठ बोल रहा है। किसान बताएं, किसी फसल की पैदावार दोगुनी हुई तो बताओ, खाद नहीं मिली डीजल महंगा और बिजली बिल का करंट लग रहा है। अन्ना मवेशी समस्या बने है, मुख्यमंत्री का प्रिय जानवर सड़क पर घूम रहा।

उन्होंने कहा कि आज अखबार पढ़ा होता तो पता होगा, जिसने किसानों की जान ली उसे जमानत मिल गई लेकिन जनता की अदालत में जमानत नहीं मिलनी है। हम अपनी जेब मे लाल पोटली लेकर चल रहे हैं, ये अन्न की पोटली है। अन्न संकल्प लिया है कि इन्हें हराओ, यूपी से हटाओ, जिन्होंने किसानों की जान ली उन्हें हराओ और यूपी से हटाओ। सात सौ किसानों की जान ले ली वो शहीद हो गए और सरकार ने माफी नही मांगी। किसान ने मन बनाया है और फैसला लिया है कि अब भाजपा प्रत्याशी कान पकड़कर माफी मांगे तो भी माफ नहीं करोगे।

उन्होंने कहा कि महंगाई बढ़कर दोगुनी से तिगुनी हो गई, बाबा हमारे मुख्यमंत्री जो गर्मी निकाल रहे थे, सपा ने तय किया है हम नौकरी निकलेंगे। गर्मी निकालने वालों की नौजवान भाप निकाल देगा। यह आपके भाग्य का चुनाव है। भाजपा लड़ाने का काम करती है, यह आरक्षण को खत्म कर रहे। यह दलितों पिछडों की दुश्मन पार्टी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *