अचानक रुक गया राहुल गांधी का काफिला, सड़कों पर थे किसान

लखनऊ के मोहनलालगंज में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर के आवास को किसान कूच कर रहे थे। इसी दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था। उन्होंने काफिला रोक लिया और किसानों से बातचीत की। बताया कि शेरपुर लवल गांव में जमीन की जबरन चकबंदी की जा रही है। राहुल गांधी ने किसानों से मांग पत्र लिया।

 

नई दिल्ली। लखनऊ के मोहनलालगंज में 17 सूत्रीय मांगों को लेकर कमिश्नर के आवास को किसान कूच कर रहे थे। इसी दौरान लोकसभा नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी का काफिला वहां से गुजर रहा था। उन्होंने काफिला रोक लिया और किसानों से बातचीत की। राहुल गांधी ने किसानों से मांग पत्र लिया।बीकेयू (भारतीय किसान यूनियन) के प्रदेश अध्यक्ष हरिनाम सिंह वर्मा ने कहा कि मैं जमीन की चकबंदी के मामले को लेकर लखनऊ जा रहा था, तभी राहुल गांधी का काफिला यहां से गुजरा। वह हमें देखकर रुक गए। उन्होंने हमारा हालचाल पूछा। हमने उन्हें बताया कि शेरपुर लवल गांव में जमीन की जबरन चकबंदी की जा रही है।

रायबरेली में राहुल गांधी से मिलीं शहीद अंशुमान की मां

शहीद अंशुमान सिंह की मां मंजू सिंह ने राहुल गांधी से रायबरेली में मुलाकात की। उन्होंने कुछ दिन पहले राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा कि अग्निवीर योजना को खत्म किया जाना चाहिए। सेवा में ऐसा नहीं होना चाहिए कि 4 साल में ही किसी को रिटायर कर दिया जाए बल्कि सैन्य कर्मियों की सुविधाएं बढ़ाई जानी चाहिए।गौरतलब है कि मूलरूप से देवरिया निवासी अंशुमान की पत्नी वा मां को पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में कीर्ति सम्मान से नवाजा गया था। इस दौरान अंशुमान की मां ने राहुल गांधी से मिलने की इच्छा जाहिर की थी। समय अभाव के कारण राहुल से इत्मीनान से मुलाकात नहीं हो पाई थी, राहुल ने अपना नंबर देते हुए उनसे जल्द मुलाकात करने को कहा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *