अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस।

शादी का झांसा देकर विशेष समुदाय का युवक ने हिन्दू युवती के साथ करता रहा दुष्कर्म , पीड़िता ने तहसील दिवस लगाई न्याय की गुहार। समाधान दिवस में 203 मामले आए सामने , 7 मामलों का मौके पर ही हुआ निस्तारण।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

हसनगंज (उन्नाव) – सम्पूर्ण समाधान तहसीलदिवस एडीएम नरेंद्र सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। जिसमे 203 फरियादियों ने प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई। जिसमे सिर्फ 7 समस्याओं का ही निराकरण किया जा सका, समाधान दिवस में राजस्व विभाग के 70, पुलिस विभाग के 29 ,विकाश को लेकर 27, विद्युत विभाग के 37, खाद्य रसद विभाग के 21 सहित अन्य 19 ममाले आए जिसमे 7 मामलो का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
कोरौरा गांव निवासी 70 वर्षिय सावित्री देवी विगत 4 समाधान दिवस में दिए गए प्रार्थनापत्रों का अब तक निराकरण न होने पर भी न्याय की उम्मीद में आज फिर एक बार प्रार्थना पत्र देकर बताया कि ताला सराय के पूर्व प्रधान रिंकू सिंह ने जमीन पर कब्जा कर रखा है, सम्पूर्ण समाधान दिवस में चार बार से ज्यादा प्रार्थना पत्र दिया है कोई कार्यवाही नही हुई है। वही पूर्व प्रधान रिंकू सिंह ने बताया की महिला गलत आरोप लगा रही है। जमीन पर कब्जा किये जाने की बात निराधार है।

किसान गोविंद की जमीन पर दबंगों ने कर रखा है कब्जा, जमीन कब्जा मुक्त कराने में तहसील प्रशासन नतमस्तक । –

वहीं फखरुद्दीनमऊ के गोविंद ने प्रार्थना पत्र देकर बताया की गांव के ही भगवानदीन प्रार्थी की भूमि समेत सरकारी भूमि पर अवैध निर्माण करवा रहे है ,इसके साथ ही हाजीपुर तरेहा के रहने वाले सुजीत द्वारा मत्स्यपालन हेतु आवंटित तालाब में गहराई न होने के कारण पानी सूखने से नुकसान को लेकर कई बार प्रार्थना पत्र देकर गहराई बढ़ाने की गुजारिश करना नागवार गुजरा जिस पर ए डी एम ने प्रार्थी को गर्म लहजे में जवाब देकर चलता कर दिया वही हसनगंज बार के सदस्यों ने मुख्यमंत्री संबोधित ज्ञापन अपर जिलाधिकारी को देकर बताया कि अधिकांश गांव के किसान अनपढ़ होने के नाते आधार कार्ड में नाम वा खतौनी में नाम भिन्न होते हैं जिसपर हसनगंज रजिस्टार कार्यालय में तैनात रजिस्टार के द्वारा बैनामा कराने के एवज में रुपए की मांग की जाती है। पैसे ना देने पर बैनामा नहीं किया जाता है। इस मौके पर बार अध्यक्ष सजीवन सिंह,राजीव कुमार सिंह,विजय सिंह,सुनील सिंह ,रोहित यादव, सहित समस्त अधिवक्ता मौजूद रहे।

मुस्लिम युवक ने शादी का झांसा देकर युवती के किया दुष्कर्म।-

वहीं क्षेत्र के एक गांव की युवती ने प्रार्थना पत्र देकर बताया कि मलकादिम सराय निवासी अजरूद्दीन अपना नाम बदलकर बहला फुसला कर शादी का झांसा देकर शारीरिक और मानसिक शोषण करता रहा। जिससे ढाई माह का बच्चा भी पेट में है। जब शादी करने को कहा तो वह उसके जेवर और 80 हजार रुपए लेकर भाग गया। पता किया तो वह फकीर जाति का निकला। पीड़ित ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। मुस्लिम युवक द्वारा नाम बदल कर हिंदू युवती का शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किए जाने की जानकारी होने पर नर सेवा नारायण सेवा संस्थापक विमल द्विवेदी ने आरोपी पर लव जिहाद सहित अन्य धाराओं में कार्रवाई करने की मांग की।

हसनगंज पुलिस ने जांच कर कार्रवाई करने का दिया आश्वासन।-
कोतवाली प्रभारी चंद्रकांत मिश्र ने बताया कि मामले की जानकारी हुई है। जांच कर कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *