अफगानिस्तान में सीआईए डायरेक्टर ने की तालिबान के प्रमुख नेता से मुलाकात, अखबार का दावा

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को तालिबान प्रमुख से मिलने के लिए देश के शीर्ष जासूस अर्थात सीआईए डायरेक्टर को उच्चतम स्तर की राजनयिक मुलाकात के लिए भेजा! आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत पूरे देश पर कब्जा कर लिया है।

 

वाशिंगटन, रायटर्स। अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने सोमवार को तालिबान प्रमुख से मिलने के लिए देश के शीर्ष जासूस अर्थात सीआईए डायरेक्टर को उच्चतम स्तर की राजनयिक मुलाकात के लिए भेजा। आतंकी संगठन तालिबान ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल समेत पूरे देश पर कब्जा कर लिया है।। वाशिंगटन पोस्ट ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

नाम न छापने की शर्त पर बात करने वाले अनाम अमेरिकी अधिकारियों का हवाला देते हुए पोस्ट ने कहा कि सीआईए के निदेशक विलियम बर्न्स ने सोमवार को काबुल में तालिबान नेता अब्दुल गनी बरादर से मुलाकात की क्योंकि बाइडेन प्रशासन काबुल में हवाई अड्डे पर अराजकता के बीच अमेरिकी नागरिकों और अन्य सहयोगियों को निकालने के प्रयास जारी रखता है। समाचार एजेंसी रॉयटर्स तुरंत रिपोर्ट की पुष्टि नहीं कर सकी है। सेंट्रल इंटेलिजेंस एजेंसी और व्हाइट हाउस के प्रतिनिधियों ने टिप्पणी के अनुरोध का तुरंत जवाब नहीं दिया।

समय सीमा बढ़ाने पर विचार कर रहा अमेरिका

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने पिछले रविवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कहा था, ‘हम लोगों और सेना में समय सीमा बढ़ाने के बारे में चर्चा चल रही है।’ उन्होंने कहा, ‘हम जानते हैं कि आतंकी हालात का फायदा उठा सकते हैं और अफगान या अमेरिकी सैनिकों को निशाना बना सकते हैं। हम लगातार कड़ी नजर रख रहे हैं।’ बाइडन से जब यह पूछा गया कि क्या वह तालिबान पर यकीन करते हैं तो उन्होंने कहा, ‘मुझे किसी पर भरोसा नहीं है।’ विदेशी नागरिकों को निकालने के लिए समय सीमा बढ़ाने के लिए ब्रिटेन ने अमेरिका से मांग की है।

तालिबान पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार

उन्होंने कहा कि वह आतंकी संगठन तालिबान पर प्रतिबंध लगाने पर भी विचार कर रहे हैं। इस बीच, व्हाइट हाउस ने बताया कि अमेरिका ने 14 अगस्त से अब तक 26 हजार से अधिक लोगों को अफगानिस्तान से निकाला गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *