कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता अरुण बाली का 79 साल की उम्र में निधन हो गया। उनके निधन की खबर से एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना काफी दुखी हुईं और उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
नई दिल्ली : रश्मिका मंदाना और अमिताभ बच्चन स्टारर फिल्म ‘गुडबाय’ 7 अक्टूबर यानी आज ही सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। उनकी डेब्यू फिल्म को ऑडियंस का काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। लेकिन वही दूसरी तरफ एंटरटेनमेंट जगत से एक बहुत ही दुखद खबर सामने आई है। शुक्रवार को ही बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अरुण बाली का लंबी बीमारी के बाद मुंबई में निधन हो गया। उनके निधन के बाद हर कोई उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। रश्मिका मंदाना ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए एक्टर के निधन पर अपना दुख व्यक्त किया है।
रश्मिका मंदाना के ‘नाना’ के निधन से हुईं इमोशनल
रश्मिका मंदाना एक्टर अरुण बाली के निधन से काफी इमोशनल हो गईं। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘बहुत ही ज्यादा दुखद’। इसके अलावा एक्ट्रेस नीना गुप्ता ने भी अरुण बाली के साथ अपनी शूटिंग के पहले दिन की तस्वीर शेयर की, जिसमें वह मंदिर की सीढ़ी पर एक्टर के साथ गेटअप में बैठी हुई हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने लिखा, ‘अरुण बाली के साथ कई सालों पहले की परंपरा सीरीज की शूटिंग के दौरान का पहला दिन’।मैं बहुत खुशकिस्मत हूं कि मुझे दोबारा अरुण बाली जी के साथ फिल्म ‘गुडबाय’ में दोबारा काम करने का मौका मिला’। आपको बता दें कि फिल्म ‘गुडबाय’ अरुण बाली के करियर की आखिरी फिल्म है। इस फिल्म में उन्होंने नीना गुप्ता के पिता, अमिताभ बच्चन के ससुर और रश्मिका मंदाना के नाना का किरदार निभाया था।
आमिर खान के साथ फिल्म लाल सिंह चड्ढा में भी कर चुके हैं काम
रिपोर्ट्स की मानें तो अरुण बाली उसी बीमारी से जूझ रहे थे, जिस बीमारी से बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन जूझ रहे हैं। अमिताभ बच्चन को भी मायस्थीनिया ग्रेविस है, यह एक ऑटो इम्यून सिस्टम को इफेक्ट करने वाली बीमारी है, जिसमें नर्व्स और मसल्स के बीच बैरियर हो जाता है। आपको बता दें कि अरुण बाली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ में भी नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में वह आमिर खान के साथ नजर आए थे। उनकी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ हाल ही में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है, जिसे काफी अच्छा रिस्पांस मिला है।