ताजनगरी आगरा में बीते रविवार को ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने जमकर जश्न मनाया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लिया था।
लखनऊ, ट्वेंटी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर उत्तर प्रदेश में जश्न मनाने वालों के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के तेवर सख्त होने के बाद इनके खिलाफ देशद्रोह का मुकदमा दर्ज कर पांच लोगों को जेल भेजा गया है। अब इनके खिलाफ अधिवक्ताओं ने भी मोर्चा खोल दिया है। आगरा वकीलों ने जेल भेजे गए तीन कश्मीरी छात्रों का केस लडऩे से इन्कार कर दिया है।
ताजनगरी आगरा में बीते रविवार को ट्वेंटी-20 विश्व कप क्रिकेट में भारत के खिलाफ पाकिस्तान की जीत पर कश्मीरी छात्रों ने जमकर जश्न मनाया था। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सख्त एक्शन लिया था। उनके एकशन के बाद आगरा, बरेली, बदायूं तथा सीतापुर में छह केस दर्ज कर आठ लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर इनको गिरफ्तार किया गया था। इनमें से छह लोगों के खिलाफ देश द्रोह का भी केस दर्ज किया गया है।
आगरा में वकीलों ने पाकिस्तान की जीत का जश्न मनाने वाले कश्मीरी छात्रों का केस नहीं लडऩे का फैसला किया है। आगरा एडवोकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष ने बताया कि वकीलों ने भारत के खिलाफ जीत का जश्न मनाने वाले इन छात्रों का केस न लडऩे का फैसला किया है। अगर कोई वकील ऐसा करता है तो हम उसका बहिष्कार करेंगे। अब कश्मीर के छात्रों में खलबली मची है।
इससे पहले शुक्रवार को सीतापुर में दर्ज केस में राष्ट्रद्रोह की धाराएं बढ़ाने के साथ पुलिस ने बिसवां में भी एक के खिलाफ केस दर्ज किया। सीतापुर में पाकिस्तान की जीत का जश्न व भारत पर आपत्तिजनक टिप्पणी करना जिले के दो युवकों को काफी महंगा पड़ गया। रामपुर मथुरा में आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में पुलिस ने राष्ट्रद्रोह की धाराएं बढ़ा दी गईं हैं। बिसवां में भी ऐसे ही एक मामले में राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज किया गया है।
बिसवां में जोशीटोला निवासी जीशान पुत्र कलीम ने भारत-पाकिस्तान मैच के बाद भारत के लिए आपत्तिजनक पोस्ट भी इंटरनेट मीडिया पर की। आपत्तिजनक पोस्ट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुई तो बवाल मच गया। बजरंग दल व विश्व हिंदू परिषद बिसवां के कार्यकारी अध्यक्ष आशुतोष वर्मा ने कोतवाली में तहरीर दी। कोतवाल राजीव सिंह ने बताया कि युवक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज किया गया है। सीतापुर में ही रामपुर मथुरा थाना क्षेत्र में भारत की हार पर इंटरनेट मीडिया पर राष्ट्र विरोधी टिप्पणी करने वाले मुशर्रफ पर दर्ज मामले में राष्ट्रद्रोह की धाराएं बढ़ाई गईं हैं। युवक को दो दिन पहले ही गिरफ्तार कर जेला भेजा गया था।