वाहन की चेक्रिंग के दौरान वाहन संख्या बीआर 01 एफवी 9560. राॅयल स्टैग की 15 पेटियां (720 पीस, धारिता 180 एम0एल0) एवं राॅयल स्टैग की 20 पेटियां (240 पीस, धारिता 750 एम0एल0) अर्थात कुल 35 पेटियां हरियाणा राज्य पकड़ी गई अवैध शराब।
आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) – आबकारी टीम व थाना हसनगंज पुलिस के साथ संयुक्त रूप से आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर (278.5 एलएचएस) अण्डर पास पुलिया के ऊपर (मुन्शी खेड़ा गांव के पास) थाना हसनगंज अंतर्गत वाहन की चेक्रिंग के दौरान वाहन संख्या बीआर 01 एफवी 9560. राॅयल स्टैग की 15 पेटियां (720 पीस, धारिता 180 एम0एल0) एवं राॅयल स्टैग की 20 पेटियां (240 पीस, धारिता 750 एम0एल0) अर्थात कुल 35 पेटियां। हरियाणा राज्य में बिक्री हेतु अनुमन्य बरामद की गयी। उक्त के संबंध में थाना हसनगंज में सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया गया। उक्त वाहन बिहार प्रान्त के सोनू केजरीवाल पुत्र श्रवण केजरीवाल निवासी वार्ड नं0 13 बस स्टैड के पास त्रिवेणीगंज थलहा गरिहा जिला सुपौल, बिहार के नाम पंजीकृत है। कोतवाली प्रभारी चन्द्रकांत मिश्रा ने बताया एक्सप्रेस वे पर भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है विधिक कार्यवाही की जा रही है।