आज दोनों कीमती धातुओं के दाम बढ़े, सोने हुआ महंगा, चांदी में भी उछाल

सोमवार को सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए। पिछले कारोबार में सोना 47851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी पिछले कारोबार में 60756 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1812 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था।

 

नई दिल्ली, पीटीआइ। सोमवार को सर्राफा बाजार में सोना और चांदी दोनों महंगे हो गए। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कीमतों में तेजी के अनुरूप राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को सोना 146 रुपये की तेजी के साथ 47,997 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले कारोबार में सोना 47,851 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। चांदी भी 635 रुपये की तेजी के साथ 61,391 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई, जो पिछले कारोबार में 60,756 रुपये प्रति किलोग्राम थी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हरे रंग में 1,812 डॉलर प्रति औंस और चांदी सपाट 22.75 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय तेल मानक ब्रेंट क्रूड 1.05 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया। मौद्रिक नीति समिति की 7-9 फरवरी को होने वाली बैठक अब 8-10 फरवरी को होगी। मौद्रिक नीति बैठक के नतीजों की घोषणा 10 फरवरी को की जाएगी।

सोने की वायदा कीमतों में तेजी

सोमवार को सोने का वायदा भाव 136 रुपये की बढ़त के साथ 48,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में सोने का अप्रैल डिलिवरी वाला अनुबंध 136 रुपये या 0.28 प्रतिशत की बढ़त के साथ 48,060 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया। इसमें 11,431 लॉट का कारोबार हुआ।

चांदी की वायदा कीमतों में उछाल

सोमवार को चांदी की वायदा कीमतें 672 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 61,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी का मार्च अनुबंध 672 रुपये या 1.1 प्रतिशत के लाभ से 61,521 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। इसमें 14,148 लॉट का कारोबार हुआ। वैश्विक स्तर पर चांदी 1.09 प्रतिशत के लाभ के साथ 22.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *