सरकार ने कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर को करीब 92 रुपये कम कर दिया है। इसके बाद 19 किलो का कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर दिल्ली में 2028 रुपये में मिल रहा है।
नई दिल्ली, बिजनेस डेस्क। नए वित्त वर्ष 2024 के पहले दिन सरकारी ने एलपीजी उपभोक्ताओं को राहत देते हुए कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम को करीब 92 रुपये कम कर दिया। इससे उन कॉमर्शियल उपभोक्ताओं को सीधे फायदा होगा और उनकी लागत में कमी आएगी। कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर की नई दरें आज यानी एक अप्रैल, 2023 से लागू हो गई हैं। इससे पहले मार्च के महीने में कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 350 रुपये का इजाफा किया गया था।
सरकारी की ओर से घरेलू सिलेंडर के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। 14.2 किलो वजन वाले घरेलू सिलेंडर के दाम जस के तस बने हुए हैं। बता दें, केंद्र सरकार ने घरेलू सिलेंडर के दाम पिछले महीने 50 रुपये का इजाफा किया था।
कॉमर्शियल एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल, 2023)दिल्ली : 2,028 रुपये
कोलकाता: 2,132 रुपये
मुंबई: 1,980 रुपये
चेन्नई: 2,192.50 रुपये
घरेलू गैस सिलेंडर के दाम (1 अप्रैल, 2023)श्रीनगर: 1,219 रुपये
दिल्ली: 1,103 रुपये
पटना: 1,202 रुपये
लेह: 1,340 रुपये
आइजोल: 1,255 रुपये
अंडमान: 1,179 रुपये
अहमदाबाद: 1,110 रुपये
भोपाल: 1,118.5 रुपये
जयपुर: 1,116.5 रुपये
बैंगलोर: 1,115.5 रुपये
मुंबई: 1,112.5 रुपये
कन्याकुमारी: 1,187 रुपये
रांची: 1,160.5 रुपये
शिमला: 1147.5 रुपये
डिब्रूगढ़: 1,145 रुपये
लखनऊ: 1,140.5 रुपये
उदयपुर: 1,132.5 रुपये
इंदौर: 1,131 रुपये
कोलकाता: 1,129 रुपये
देहरादून: 1,122 रुपये
विशाखापत्तनम: 1,111 रुपये
चेन्नई: 1,118.5 रुपये
आगरा: 1,115.5 रुपये
चंडीगढ़: 1,112.5 रुपये
उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगी सब्सिडीपिछले महीने सरकार की ओर से ऐलान किया गया था कि उज्ज्वला योजना के तहत आने वाले 9.59 करोड़ लाभार्थियों को सरकार 14.2 किलो के सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी देगी। हालांकि, लाभार्थी साल में केवल 12 सिलेंडरों पर ही सब्सिडी का लाभ उठा सकता है। बता दें, उज्ज्वला योजना में सरकार कम आय वर्ग वाले लोगों को एलपीजी कनेक्शन देती है। इस योजना को मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में शुरू किया गया था।