आरोपितों के साथ घटनास्थल पर पहुंची एसआइटी की टीम ने किया रीक्रिएशन, वारदात से जुड़े कई सबूत मिले

 एक सप्ताह पहले निघासन थाना क्षेत्र में दो सगी बहनों के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में पुलिस कस्टडी रिमांड शुरू हो गई है। एसआईटी ने इस मामले के चारों आरोपितों को लेकर घटनास्थल का मुआयना किया है।

 

लखीमपुर,  बहुचर्चित निघासन कांड के आरोपितों को बुधवार को पुलिस कस्टडी रिमांड पर लिया गया। एसआइटी ने 14 घंटे की रिमांड पर अपनी कार्रवाई बुधवार सुबह 8:00 बजे शुरू कर दी। सबसे पहले आरोपितों को निघासन थाने लाया गया। जहां से उनकी आमद दर्ज कराने के बाद उनको मौका ए वारदात पर लेकर एसआइटी पहुंची।

एक-एक करके सभी आरोपितों से घटना का नाट्य रूपांतरण कराया गया। इस दाैरान देखा गया कि किस तरह से इस वारदात की शुरुआत हुई थी और इसका अंत कहां पर हुआ। चारों मुख्य आरोपीतों जिन पर दोनों बेटियों की हत्या का आरोप है, उनको मौका ए वारदात से लेकर बेटियों के घर तक ले जाया गया। जहां से एक-एक बिंदु की जानकारी एसआइटी ने ली।

एसआइटी की अगुवाई कर रहे निघासन के सीओ संजय नाथ तिवारी नाट्य रूपांतरण के बाद एक बार फिर सभी आरोपितों को लेकर उन जगहों के लिए रवाना हो गए जहां वारदात को अंजाम देने के बाद सभी आरोपी छिपे हुए थे। आज रात नौ बजे इस कस्टडी रिमांड की अवधि पूरी हो जाएगी। इस दौरान पुलिस ने वारदात से जुड़े अधिकतर साक्ष्य एकत्र कर लिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *