इंग्लैंड ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है। एमसीजी में खेले गए मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इसके साथ ही उसने इस मामले में वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है।
नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। मेलबर्न के ऐतिहासिक मैदान खेले गए फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया है। इंग्लैंड के सामने 138 रन का लक्ष्य था जो उसने 19 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। बेन स्टोक्स, इंग्लैंड की जीत के हीरो रहे जिन्होंने सर्वाधिक 52 रन बनाए और अंत तक आउट नहीं हुए। स्टोक्स के अलावा जोस बटलर ने 26 रन की पारी खेली।
इससे पहले पाकिस्तान की टीम ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 137 रन बनाए थे। पाकिस्तान की तरफ से सर्वाधिक 38 रन की पारी शान मसूद ने खेली। उनके अलावा बाबर आजम ने 32 रन की पारी खेली। इंग्लैंड की तरफ से सैम करन ने 3 विकेट लेकर पाकिस्तान की बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी।
वेस्टइंडीज के साथ की बराबरीइस जीत के साथ ही इंग्लैंड ने 2 बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया है और उसने इस मामले में वेस्टइंडीज की बराबरी कर ली है। इससे पहले इंग्लैंड ने पॉल कॉलिंगवुड की कप्तानी में 2010 में ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का खिताब जीता था। यह वर्ल्ड कप वेस्टइंडीज में आयोजित किया था। वह ऐसा करने वाली पहली नॉन एशियन टीम बनी थी।
वेस्टइंडीज है दो बार की चैंपियनइससे पहले यह कारनामा केवल वेस्टइंडीज ने किया था। वेस्टइंडीज की टीम ने 2012 और 2016 में यह ट्रॉफी अपने नाम की थी। श्रीलंका में आयोजित इस वर्ल्ड कप में वेस्टइंडीज ने मेजबान देश को 36 रन से हराया था। 2016 में वेस्टइंडीज दोबारा चैंपियन बनी और उसने फाइनल में इंग्लैंड टीम को हराया। यह वर्ल्ड कप भारत में आयोजित हुआ था।