इंटरनेट मीडिया पर छाया पानीपत का सूरमा नीरज, लोगों ने कहा, गर्व है आप पर

नीरज चोपड़ा ने गोल्‍ड मेडल जीत लिया। आखिरकार भारत की उम्‍मीद पर पानीपत का छोरा खरा उतरा। नीरज ने इतिहास रच दिया। अब इंटरनेट मीडिया पर भी नीरज छा गए हैं। बधाई देते हुए लोग कह रहे आप पर गर्व है।

 

पानीपत । देश के स्टार जेवलिन थ्रोअर खंडरा गांव के नीरज चोपड़ा ने ओलिंंपिक में गोल्‍ड मेडल जीतकर देशवासियों का सपना पूरा किया। नीरज ने अपने दमदार खेल के बूते पर देश का गौरव बढ़ाया है। नीरज की इस प्रतिभा को अब इंटरनेट मीडिया पर सराहा जा रहा है। लोगों ने कमेंट करते हुए कहा कि आप पर गर्व है।

बाक्सर मनोज ने शेयर की नीरज चोपड़ा के साथ अपनी फोटो, दी स्वर्णिम बधाई

दो बार के ओलिंपियन और दिल्ली कामनवेल्थ खेलों में गोल्ड जीतने वाले बाक्सर मनोज कुमार ने टोक्यो ओलिंपिक में नीरज चोपड़ा की जीत पर अलग तरीके से बधाई दी। उन्होंने नीरज चोपड़ा के साथ अपनी एक पुरानी फोटो ट्विटर और फेसबुक पर शेयर की। लिखा कि सोने की बधाई भाई। इतिहास रच दिया, गर्व है आप पर।

हिदुस्तान के शेर संपूर्ण देशवासियों को आप पर गर्व है।

अपना नीरज चोपड़ा एकदम चौबीस कैरेट वाला खरा सोना निकला

क्या शानदार प्रदर्शन किया हैं, चक दे इंडिया

आपकी यह जीत करोड़ों भारतवासियो मे उत्साह और युवाओ मे प्रेरणा भर देने वाला है।

ऐतिहाकस विजय की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

जर्मन कोच से ली है ट्रेनिंग

नीरज चोपड़ा ने अपनी थ्रोइंग स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए जर्मनी के बायो मैकेनिक्स एक्सपर्ट क्लाउस बार्तोनित्ज से ट्रेनिंग ली है। इसके बाद उनके प्रदर्शन में निरंतरता आई है।

इससे पहले 5 बड़े इवेंट में जीत चुके हैं गोल्ड

इंडियन आर्मी में काम करने वाले नीरज अपने करियर में ओलिंपिक से पहले 5 मेगा स्पोर्ट्स इवेंट में गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। उन्होंने एशियन गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स, एशियन चैंपियनशिप, साउथ एशियन गेम्स और वर्ल्ड जूनियर चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल अपने नाम किया है।

वजन कम करने के लिए आए थे एथलेटिक्स में

नीरज चोपड़ा हरियाणा के पानीपत जिले के रहने वाले हैं। उन्होंने वजन कम करने के लिए एथलेटिक्स जॉइन की थी। जल्द ही वे एज ग्रुप प्रतियोगिताओं में अच्छा परफॉर्म करने लगे और कई टूर्नामेंट में जीत हासिल की। 2016 में उन्होंने इंडियन आर्मी जॉइन की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *