इंडोनेशिया में तेजी से फैल रहा है डेल्टा वेरिएंट संक्रमण, बुधवार को रिकॉर्ड 54 हजार मामले हुए दर्ज,

इंडोनेशिया में डेल्टा कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी चिंता का सबब बना हुआ है। अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट देश में तेजी से साथ फैल रहा है। स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार बढ़ते मामलों के कारण क्षेत्र की क्षमताओं को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं।

 

जकार्ता,रॉयटर्स : इंडोनेशिया में डेल्टा कोरोनावायरस के मामलों में लगातार बढ़ोतरी चिंता का सबब बना हुआ है। देश के स्वास्थ्य मंत्री के अनुसार बढ़ते मामलों के कारण क्षेत्र की क्षमताओं को लेकर चिंताएं बढ़ने लगी हैं। क्योंकी अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वेरिएंट देश में तेजी से साथ फैल रहा है।

संक्रमण के मामलों में रिकॉर्ड उछाल

इंडोनेशिया कोविड-19 संक्रमण की गति पर लगाम लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है। संक्रमण को रोकने के लिए नए उपायों के बावजूद, बुधवार को देश में रिकॉर्ड 54हजार संक्रमण के मामले दर्ज किए गए। जो की जून के शुरुआती मामलों की संख्या से दस गुना ज्यादा है। स्वास्थ्य मंत्री बुडी गुनादी सादिकिन ने बताया कि, डेल्टा वेरिएंट घनी आबादी वाले जावा द्वीप के बाहर अन्य 11 इलाकों में पाया गया है। उन्होंने इस सप्ताह संसद को बताया कि सुमात्रा, पापुआ और कालीमंतन या इंडोनेशियाई बोर्नियो के कुछ हिस्सों और पश्चिम पापुआ जैसे दूर-दराज के इलाकों में संक्रमण के मामलों में बढ़ोतरी हुई है।

दोगुनी रफ्तार से बढ़ रहे है केस

वहीं, पूर्वी नुसा तेंगारा में पिछले तीन दिनों में संक्रमण दोगुने से अधिक हो गया है। जबकि सुमात्रा के लैम्पुंग में सोमवार को अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या 86फीसदी हो गई, पूर्वी कालीमंतन में 85फीसदी और पश्चिम पापुआ में 79फीसदी तक पहुंच गई है। लैम्पुंग के एक महामारी विज्ञानी इस्मान मुख्तार ने कहा कि इंडोनेशिया बेहद संवेदनशील क्षेत्र है। यहां स्वास्थ्य सुविधाओं की तत्काल आवश्यकता है क्योंकि उनसे लोगों के जीवन को बचाया जा सकता है, लेकिन इस वक्त जो सबसे ज्यादा जरूरी संक्रमण को काबू में लाना है।

इलाज के आभाव में लोगों की मौत

गौरतलब है कि, हाल ही के हफ्तों में जावा के अस्पताल जलमग्न हो गए हैं। जिसके कारण कई लोग इलाज के लिए संघर्ष कर रहे हैं। आंकड़ो के मुताबिक जून के बाद से आईसोलेशन में मरने वाले 550 लोगों में से अधिकांश जावा पर रह रहे थे। वहीं, फिलीपींस ने बुधवार को इंडोनेशिया से आने वाले यात्रियों पर प्रतिबंध की घोषणा की है। इस फैसले के पीछे कारण देश में बढ़ते डेल्टा वेरिएंट संक्रमण को बताया जा रहा है। इंडोनेशिया के वरिष्ठ मंत्री लुहुत बिनसर पंडजैतन ने बुधवार को बताया कि, देश में ऑक्सीजन की आपूर्ति अच्छी तरह से प्रबंधित कर दी गई है। सिंगापुर और चीन से 1,500 से अधिक ऑक्सीजन जनरेटर आने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि दो हजार से अधिक नए डॉक्टर और 20हजार नर्सों को जल्द ही अस्पतालों में तैनात किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *