इटावा एएसपी ऑफिस में मां-बेटे ने खुद पर डाला पेट्रोल, आग लगाने से पहले पुलिस कर्मी ने छीन ली माचिस और बोतल

इटावा में मां और बेटे ने एसएसपी कार्यालय के बाहर आत्मदाह का प्रयास किया पुलिस कर्मियों ने उन्हें पकड़कर बिठाया और समझाया। एएसपी ने मामले की जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई किए जाने की बात कही है।

 

इटावा । एएसपी कार्यालय में मंगलवार की दोपहर उस समय अफरा तफरी मच गई, जब मां-बेटे ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्मदाह का प्रयास किया। इससे पहले कि वो आग लगा पाते, पुलिस कर्मी ने सजगता दिखाते हुए पेट्रोल की बोतल और माचिस छीन ली। पूछताछ में पीड़ित मां-बेटे ने रो रोकर प्रधान और उसके साथियों की बर्बरता की दास्तां बयां की। एएसपी ने मामले की जांच शुरू कराकर दोषियों पर कार्रवाई कराने की बात कही है।

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के अंतर्गत विजयपुरा गांव में रहने वाली इंदिरा देवी और उसका पुत्र शत्रुघन सिंह चौहान मंगलवार की दोपहर एसएसपी ऑफिस पहुंचे। कुछ देर वहां पेड़ की छांव में बैठने के बाद दोनों कार्यालय की ओर बढ़े और हाथ ली बोतल खोलकर खुद पर पेट्रोल डालने लगे। वहां मौजूद पुलिस कर्मी ने दोनों को देखकर शोर मचाया। पुलिस कर्मियों ने दौड़कर मां-बेटे को पकड़ लिया और माचिस व बोतल छीनकर सुरक्षित कार्यालय में बिठाया। एएसपी सिटी कपिलदेव सिंह ने पीड़ित मां-बेटे को समझाकर आत्मदाह के प्रयास की वजह पूछी।

 

मां-बेटे ने एएसपी को बताया कि कुछ दिन पहले गांव के कुछ लोगों को रुपये उधार दिये थे I रुपये वापस मांगने पर  उन्हें परेशान करना शुरू कर दिया। रुपये न देने के बहाने करते हुए प्रधान और उनके साथी लगातार परेशान कर रहे हैं। पुलिस से शिकायत करने पर भी कार्रवाई नहीं की गई I तंग आकर यह कदम उठाने का फैसला किया। एएसपी सिटी कपिल देव सिंह ने बताया कि मामले में जांच के आदेश दिए गए हैं, दोषी पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *