इंडियन प्रीमियर लीग के 39वें मैच में बैंगलोर और राजस्थान की टीमें आमने-सामने होंगी। जोस बटलर जिस फार्म में हैं उसे देखते हुए आरसीबी के गेंदबाजों के लिए सबसे बड़ी चुनौती वही रहेंगे। इस सीजन में वे अब तक तीन शतक लगा चुके हैं।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। बैंगलोर को आखिरी मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 9 विकेट से करारी हार मिली थी। टीम के लिए चिंता का विषय उसका शीर्ष क्रम है। विराट कोहली सबसे खराब दौर से गुजर रहे हैं। राजस्थान की मजबूत बल्लेबाजी के सामने आरसीबी के बल्लेबाजों को हर हाल में रन बनाने होंगे क्योंकि जोस बटलर शानदार फार्म में चल रहे हैं। ऐसे में यदि राजस्थान पहले बल्लेबाजी करे या फिर गेंदबाजी बटलर की बल्लेबाजी के आस-पास मैच का परिणाम निर्भर करेगा। जोश हेजलवुड यदि बटलर को शुरुआत में आउट करने में कामयाब रहते हैं तो आरसीबी की आधी मुश्किल आसान हो जाएगी।
बैंगलोर की ओपनिंग जोड़ी– एक तरफ अनुभवी फाफ डु प्लेसिस और दूसरी तरफ युवा जोश के रूप में अनुज रावत टीम की शुरुआत कर रहे हैं। पिछले मैच की बात करें तो आरसीबी की बल्लेबाजी पूरी तरह से धाराशायी हो गई थी। टीम केवल 68 रन के स्कोर पर आलआउट हो गई थी। इस मैच में टीम को अपनी गलतियों को सुधार कर उतरना होगा।
बैंगलोर का मध्यक्रम– टीम यदि अब तक अच्छा कर पाई है तो इसमें मध्यक्रम बल्लेबाजी का बहुत बड़ा हाथ है। दिनेश कार्तिक शानदार फार्म में हैं लेकिन पिछले मैच में वे भी असफल रहे थे। कार्तिक के अलावा ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई और शहबाज अहमद के बल्ले से भी रनों की दरकार होगी।
बैंगलोर की गेंदबाजी– जोश हेजलवुड के आने से आरसीबी की गेंदबाजी मजबूत हुई है। उनके अलावा मोहम्मद सिराज, हर्षल पटेल पर भी बड़ी जिम्मेदारी है लेकिन वे अपनी क्षमता के अनुसार नहीं खेल पा रहे हैं। स्पिन गेंदबाजी की बात करें तो वानिंदू हसरंगा अच्छी लय में हैं।
बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन-
फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), सुयश प्रभुदेसाई, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, जोश हेजलवुड, मोहम्मद सिराज।