मनी लांड्रिंग के मामले में गिरफ्तार दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों से ईडी की टीम ने कैश और गोल्ड बरामद किया है। ईडी की टीम ने सोमवार को जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन के ठिकानों पर छापेमारी के दौरान प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) को बड़ी संख्या में कैश और गोल्ड बरामद हुआ है। ईडी ने छापेमारी में करीब तीन करोड़ कैश बरामद किया है। इसके अलावा जैन के ठिकाने से गोल्ड के सिक्के, बिस्किट और भारी मात्रा में चांदी भी मिला है।
ईडी की टीम ने सोमवार को जैन के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। ईडी की टीम ने सुबह-सुबह ही ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी थी। ईडी की छापेमारी मंगलवार सुबह भी जारी रही थी। इसी छापेमारी के दौरान कैश और गोल्ड बरामद किया गया है।
बता दें कि ईडी ने मनी लांड्रिंग के मामले में सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 जून तक जैन को ईडी की हिरासत में भेजा है। ईडी ने कोर्ट से 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
जैन की गिरफ्तारी पर हमलावर हुई आम आदमी पार्टी
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद आम आदमी पार्टी के नेता भाजपा पर हमलावर हैं। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल भी भाजपा पर कई बार निशाना साध चुके हैं। आप के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकर ने विश्व स्तर पर हो रही अपनी किरकिरी से जनता का ध्यान भटकाने के लिए दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्येंद्र जैन के यहां छापा डलवाया है।
वहीं, दिल्ली भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संजय सिंह के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और उनकी पार्टी के अन्य नेता दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से बौखलाकर बयानबाजी कर रहे हैं। खुद को ईमानदार कहने वाले अरविंद केजरीवाल को ईडी को अपना काम करने देना चाहिए।