उत्तराखंड में कोरोना से दो मौतें, 48 नए मरीज,6789 को मिला कोविशील्ड का सुरक्षा कवच

उत्तराखंड में गुरुवार को कोरोना के 48 नए मरीज मिले और दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में कुल मरीजों की संख्या 96,673 पहुंच गई है। राज्य में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 669 रह गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार गुरुवार को बागेश्वर, चम्पावत, पौड़ी, रुद्रप्रयाग और उत्तरकाशी जिले में एक भी नया कोरोना मरीज नहीं मिला। जबकि देहरादून में 17, हरिद्वार में सात, चमोली में तीन, नैनीताल में 14, पिथौरागढ़ में एक, टिहरी में दो, यूएस नगर में दो मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है।

दून मेडिकल कॉलेज और कैलाश अस्पताल में भर्ती दो संक्रमितों की मौत हो गई। इसके साथ ही राज्य में अभी तक मरने वालों का कुल आंकड़ा 1676 हो गई है। राज्य में कोरोना संक्रमण की दर 4.35 प्रतिशत जबकि रिकवरी दर 96.15 रह गई है। गुरुवार को राज्य के विभिन्न अस्पतालों से कुल 77 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। इसके साथ ही ठीक होने वाले कुल मरीजों की संख्या 92950 हो गई है।

राज्य में 97418 लोगों का टीकाकरण
राज्य में अभी तक कुल 97418 हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर का कोरोना टीकाकरण किया जा चुका है। गुरुवार को 6789 फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण किया गया। जिससे टीकाकरण कराने वाले कुल फ्रंट लाइन वर्करों की संख्या 21346 हो गई है। गुरुवार को 1801 हेल्थ वर्कर का टीकाकरण किया गया जिससे टीकाकरण कराने वाले कुल लोगों की संख्या 76072 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि शुक्रवार तक राज्य में टीकाकरण कराने वालों का आंकड़ा एक लाख के पार होने की उम्मीद है।

कोविशील्ड की एक लाख 93 हजार डोज मिली
राज्य के हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के टीकाकरण के लिए गुरुवार को केंद्र से 1,93,500 कोविशील्ड वैक्सीन की नई डोज मिली। राज्य के प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ केएस मार्तोलिया ने गुरुवार को जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पर वैक्सीन रिसीव की। उन्होंने बताया कि इन सभी वैक्सीन का उपयोग फ्रंट लाइन वर्कर और हेल्थ वर्कर के टीकाकरण में किया जाएगा। विदित है कि राज्य को अभी तक कोरोना टीकाकरण के लिए केंद्र से टीके की तीन खेप मिल चुकी है।

जिससे पहले स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया गया और बाद में फ्रंट लाइन वर्कर का टीकाकरण भी शुरू कर दिया गया है। राज्य को हरिद्वार महाकुंभ को देखते हुए एक लाख 40 हजार वैक्सीन की एक और खेप जल्दी ही मिलने वाली है। उससे हरिद्वार कुंभ में कार्यरत कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों व मीडिया कर्मियों को टीके लगाए जाने हैं। राज्य में टीकाकरण का अभियान 16 जनवरी से चल रहा है और धीरे धीरे यह अभियान गति पकड़ रहा है।

राज्य में अभी तक कुल 1 लाख 81 हजार 205 हेल्थ वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर का कोविन पोर्टल पर पंजीकरण हो चुका है और इन सभी लोगों के टीकाकरण का कार्य चल रहा है। राज्य में एनएचएम की निदेशक डॉ सरोज नैथानी ने बताया कि गुरुवार को ही सभी जिलों को वैक्सीन भेज दी गई है।

उन्होंने कहा कि राज्य में हेल्थ केयर वर्कर और फ्रंट लाइन वर्कर के लिए कुल 398651 वैक्सीन डोज की जरूरत पड़ेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र के निर्देश के अनुसार 17 फरवरी तक राजस्व और पंचायती राज विभाग के कर्मचारियों का पंजीकरण कोविन पोर्टल पर किया जाना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *