शासन-प्रशासन कब नींद से जागेगे सम्बन्धित आला अधिकारी व कब निर्माण कार्य शुरू होगा बताते चलें कि इसी विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान के द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्पदार शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत तो की गई थी
हसनगंज (उन्नाव) संवाददाता महेन्द्र कुमार ] उन्नाव उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के सपने बिखरते हुए नजर आ रहे हैं अक्सर देखने को मिल रहा है केंद्र सरकार हो या राज्य सरकार आदेश पारित करती हैं और उसके बाद ग्राम प्रधान हो या जिला पंचायत सदस्य व विधायक सिर्फ उसके नाम पर खानापूर्ति करने का कार्य करते हैं और सरकार के धन का खूब बंदरबांट करते हैं ।
उन्नाव हसनगंज ब्लॉक के अंतर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर चिरियारी में प्राइमरी विद्यालय चिरियारी की हालत इतनी जर्जर है कि ना जाने किस दिन एक बड़ा हादसा हो जाए बच्चों व अध्यापकों में भय बना रहता है हल्की सी भी बारिश होते ही इमारत की छत टूटी होने के कारण पानी छत से कक्षाओं में आता है विद्यालय परिसर की बाहरी दीवार तरफ इतना ज्यादा जलभराव रहता है कि दीवार धसने व इमारत गिरने का भय बना रहता है वह पानी लगातार अनदर आता रहता है जहां विद्यार्थी बैठकर शिक्षा ग्रहण करते हैं अधिक जलभराव होने के कारण मच्छर जनित डेंगू,मलेरिया चिकनगुनिया जैसी बीमारियां होने के कारण बच्चे बीमार हो जाते हैं।
जबकि प्राइमरी विद्यालय चिरियारी को ध्वस्त करने के लिए उन्नाव जिलाधिकारी महोदय द्वारा आदेश हो चुका है फिर भी क्या एक बड़े हादसे के इंतजार में बैठा है शासन-प्रशासन कब नींद से जागेगे सम्बन्धित आला अधिकारी व कब निर्माण कार्य शुरू होगा बताते चलें कि इसी विद्यालय परिसर में ग्राम प्रधान के द्वारा विकलांग व्यक्तियों के लिए रैम्पदार शौचालय निर्माण कार्य की शुरुआत तो की गई थी लेकिन बनता कहीं नजर नहीं आ रहा है सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी कार्य करने में असमर्थ दिखाई दे रहे हैं। आखिर क्यों है शासन-प्रशासन मौन।