उन्नाव के विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज में चल रहे विद्युत समाधान सप्ताह कैंप में सोमवार को ऊर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंचे। उनके पहुंचते ही वहां मौजूद उपभोक्ताओं के चेहरे पर रौनक बिखर गई तो अधिकारी व कर्मचारी भाैंचक रह गए।
उन्नाव, विद्युत उपकेंद्र नवाबगंज में चल रहे विद्युत समाधान सप्ताह कैंप में सोमवार को उस समय खलबली मच गई। जब कैंप में अचानक उर्जा मंत्री एके शर्मा पहुंच गए। मंत्री को देखते हुए यहां मौजूद उपभोक्ताओं के चेहरे पर रौनक बिखर गई तो अधिकारी व कर्मचारी भाैंचक रह गए।
मंत्री ने कैंप में उपभोक्ताओं से बात की। उपभोक्ताओं ने बिजली कटौती व उससे जुड़ी विभागीय कवायद की जानकारी दी। अभियंताओं ने विभागीय मंत्री को बताया कि क्षेत्र में जर्जर तार प्रमुख समस्या हैं। जिसको लेकर 50 लाख की कार्ययोजना शासन को भेजी गई है। इस पर मंत्री ने जल्द ही कार्ययोजना पास कराने के साथ अनवरत बिजली आपूर्ति का आश्वासन जनता को दिया।
ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कैंप का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान उपभोक्ताओं की समस्याओं को सुना और निराकरण के निर्देश एसडीओ और जेई को दिये। ऊर्जा मंत्री शर्मा के पहुंचते ही अपर तफरी मच गई। उपकेंद्र पर 12-19 सितंबर तक विद्युत समाधान सप्ताह शिविर संचालित किया जा रहा है।
जिसका मंत्री ने निरीक्षण किया। उपभोक्ताओं द्वारा दिये गये समस्या प्रार्थना पत्रों को देखा। उनके निस्तारण के लिए एसडीओ पुनीत निगम और जेई आशुतोष तिवारी को निर्देशित किया। इस दौरान रैनापुर ग्राम पंचायत के प्रधान नदीम ने मंत्री को समस्या का प्रार्थना पत्र देते हुए बताया गांव की लाइन जर्जर हो चुकी है। क्षमता 135 एंपियर और लोड 225 एंपियर है।
उपभोक्ताओं ने रात को बड़े पैमाने पर बिजली कटोती की शिकायत किया तो एसडीओ पुनीत निगम और जेई आशुतोष तिवारी ने बताया दही चौकी से नवाबगंज उपकेंद्र तक कि करीब 20 किमी तक कि 33 हजार लाइन पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है। जिसके चलते रात को ट्रिपिंग हो जाती है।
जिसे बदले जाने का करीब 50 लाख का इस्टीमेट बनाकर अप्रैल माह में भेजा गया है। मंत्री ने जल्द ही समस्या से निजात दिलाने का अश्वासन दिया। इस दौरान जाहिद अली, राहुल पटेल, विपिन बाबू, अवनीश आदि उपभोक्ता मौजूद रहे।