उन्नाव में जाली नोट छापने और तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान, आरोपियों से 2,95,800 रुपये के जाली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए है। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शोएब (41) और फुरकान (43) के रूप में हुई है।

आवाज़ –ए– लखनऊ ~ संवाददाता – महेन्द्र कुमार

औरास (उन्नाव) –  जनपद के औरास थाना पुलिस व एसओजी टीम ने जाली नोट छापने और तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ के पर्यवेक्षण में की गई इस कार्रवाई के दौरान, आरोपियों से 2,95,800 रुपये के जाली नोट और नोट छापने के उपकरण बरामद किए गए है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान मोहम्मद शोएब (41) और फुरकान (43) के रूप में हुई है। इनके पास से 500 रुपये के 394 और 100 रुपये के 988 जाली नोट बरामद हुए। साथ ही, एक एप्सन प्रिंटर, आसुस मॉनिटर, सैमसंग सीपीयू, एचपी लैपटॉप, वाईफाई मॉडम, पेपर कटर और अन्य उपकरण भी बरामद हुए हैं। बता दे की पुलिस के अनुसार, आरोपी प्रिंटर और लैपटॉप की मदद से जाली नोट तैयार करते थे और फिर उन्हें दुकानों में चलाते थे। यह गिरोह लखनऊ के हाजी सलीम कॉम्प्लेक्स में रहकर अपना अवैध धंधा चला रहा था। पुलिस ने दोनों आरोपियों को चेकिंग के दौरान संदिग्ध अवस्था में एक कार से पकड़ा। आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 179,180,181 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में थाना औरास और एसओजी की संयुक्त टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, जिसमें प्रभारी निरीक्षक अश्वनी कुमार मिश्र और एसओजी प्रभारी जयप्रकाश यादव समेत अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *