सरकारी जमीन पर दबंगों ने किया अवैध कब्जा उपजिलाधिकारी ने बेदखली का कर दिया आदेश अधिकारियों व कर्मचारियों की साठ साठ – गाठ के चलते अवैध कब्जा हटवाने में सम्बंधित अधिकारी नाकाम।
आवाज़ –ए– लखनऊ – महेन्द्र कुमार
हसनगंज (उन्नाव) सबसे बड़ी तहसील हसनगंज के अन्तर्गत ग्राम पंचायत फखरुद्दीनमऊ में सरकार की बेशकीमती जमीन पर दबंगों ने कर रखा है अवैध कब्जा। दबंगों के आगे तहसील प्रशासन नतमस्तक बेदखली आदेश के बाद भी अधिकारी जमीन खाली कराने में नाकाम ।
फखरुद्दीनमऊ निवासी गोविंद पुत्र महावीर ने बताया गांव की एक भूमि संख्या 257 मि० में पट्टा हैं जो की कुछ जमीन पर मकान बना है शेष भूमि खाली थी जो सरकारी अभिलेखों में ऊसर के नाम भूमि अंकित है। गांव के ही विपक्षी भगवानदीन पुत्र पुत्रीलाल व पुत्र बिपिन ने पट्टा धारक गोविंद की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया व अन्य भूमि संख्या 257 शेष भूमि पर भी लगातार अवैध निर्माण करा रहे हैं जिसकी सूचना क्षेत्रीय लेखपाल व कानूनगो को दी लेकिन खाऊ कमाऊ नीति के चलते उचित न्याय न मिल सका। पीड़ित हताश व निराश होकर सम्पूर्ण समाधान तहसीलदिवस में व उपजिलाधिकारी से न्याय की गुहार लगाई । साहब ने मामले में संज्ञान लेते हुए तहसील न्यायालय से धारा 67 की कार्रवाई का आदेश कर दिया। जो कि अधिकारियों व कर्मचारियों की मिली भगत से नवम्बर 2023 से अवैध कब्जा आज तक नहीं हटवाया गया जो लगातार मकान निर्माण कार्य चालू है। पीड़ित के द्वारा अधिकारियों को सूचना देने पर कार्य बंद हो जाता फिर कुछ समय बाद पुनः मकान निर्माण कार्य चालू हो जाता है। क्षेत्रीय कानूनगो व लेखपाल उपजिलाधिकारी के आदेशों को दिखा रहे ठेंगा। पीड़ित हसनगंज तहसील परिसर की कर रहा गणेश परिक्रमा। अब देखना यह है कि खबर प्रकाशित होने पर उचित कार्यवाही होती है या फिर मामले को यूं ही रफा दफा कर दिया जाएगा।