उमरान मलिक ने इस आइपीएल सीजन में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी जो 157 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार की थी। हालांकि उनका रिकार्ड साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नार्त्जे ने 157.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर तोड़ दी थी।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। आइपीएल 2022 में अपने दमदार प्रदर्शन के जरिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले पांच मैचों की टी20 सीरीज के लिए उमरान मलिक भारतीय टीम का हिस्सा बने। उमरान मलिक ने आइपीएल के 15वें सीजन में अपनी गति से सबको खूब प्रभावित किया साथ ही अपनी टीम हैदराबाद के लिए खूब विकेट भी निकाले। उमरान की सबसे बड़ी ताकत उनकी गति है और आइपीएल में ये साफ तौर पर दिखा। उन्होंने लगातार 150 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंकी और अब सबकी नजर साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाली टी20 सीरीज पर उन पर लगी रहेगी।
भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला टी20 मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेलना है, लेकिन उससे पहले तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने बताया कि उनका सबसे ज्यादा फोकस किस चीज पर है। उन्होंने साफ किया कि उनकी नजर शोएब अख्तर का रिकार्ड तोड़ने पर नहीं बल्कि अपनी सटीक गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज में भारत को जीत दिलाने पर है। शोएब अख्तर के नाम पर अब तक सबसे तेज गेंद (161 किलोमीटर प्रतिघंटे) फेंकने का रिकार्ड है।
उमरान मलिक ने इस आइपीएल सीजन में 14 मैचों में 22 विकेट लिए थे और उन्हें इमर्जिंग प्लेयर आफ द टूर्नामेंट का खिताब भी दिया गया था। उन्होंने एक स्पोर्ट्स चैनल से बात करते हुए कहा कि अभी उनका ध्यान शोएब अख्तर के रिकार्ड को तोड़ने पर नहीं बल्कि अपनी टीम को लिए अच्छा प्रदर्शन करने पर है। उन्होंने कहा कि वो अपनी टीम की मदद सभी मैचों को जीतने में करना चाहते हैं।
उमरान मलिक ने इस आइपीएल सीजन में दूसरी सबसे तेज गेंद फेंकी थी जो 157 किलोमीटर प्रतिघंटे के रफ्तार की थी। हालांकि उनका रिकार्ड साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज एनरिच नार्त्जे ने 157.3 किलोमीटर प्रतिघंटे की रफ्तार से गेंद फेंककर तोड़ दी थी। उमरान ने अपनी तेज गेंदबाजी का श्रेय अपने राज्य के साथी खिलाड़ी अब्दुल समद को दिया। उमरान ने कहा था कि वो जिम में मेरी काफी मदद करता था और व्यायाम में भी काफी मदद की।