एटीएम कार्ड बदलकर खाते से उड़ाते थे रकम, बाराबंकी में हर‍ियाणा व राजस्‍थान के चार शात‍िर ग‍िरफ्तार

पकड़े गए आरोपितों में राजस्थान भरतपुर के जुरहरा थाना बामनी का साजिद हरियाणा के जिला पलवल के थाना कैंप के धौलागढ़ का अनीश थाना चांदहट के घंघोट का इरशाद और थाना हथीन के लखनका का शाहरूख शामिल हैं।

 

बाराबंकी, रामसनेहीघाट पुलिस ने एटीएम में कार्ड बदलकर खाते से रुपये उड़ाने वाले अंतरराजीय गिरोह का राजफाश करते हुए सरगना सहित चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपितों में तीन हरियाणा और एक राजस्थान का शामिल है, जबकि हरियाणा का एक आरोपित अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। न्यायालय से आरोपितों को जेल भेजा गया है।

ऐसे पकड़ में आया गिराेह : रामसनेहीघाट के कोटवा सड़क के रमाकांत दो जुलाई को एसबीआइ एटीएम से रुपये निकालने गए थे। एटीएम केबिन में रुपये निकालने की प्रक्रिया में मदद के बहाने एक व्यक्ति ने धोखे से एटीएम बदल लिया। वह रुपये ताे नहीं निकाल सका, लेकिन थोड़ी देर बार 49 हजार रुपये खाते से निकलने का एसएमएस उनके मोबाइल पर जरूर आ गया। रामकांत की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने गिरोह को पकड़ा है।

पकड़े गए आरोपित : पकड़े गए आरोपितों में राजस्थान भरतपुर के जुरहरा थाना बामनी का साजिद, हरियाणा के जिला पलवल के थाना कैंप के धौलागढ़ का अनीश, थाना चांदहट के घंघोट का इरशाद और थाना हथीन के लखनका का शाहरूख शामिल हैं। घंघोट चांदहट में रहने वाला मास्टर माइंड आजाद अभी पुलिस की पकड़ से दूर है। साजिद पर तीन, इरशाद पर चार और अनीश पर एक मुकदमा अलग-अलग प्रांतों में दर्ज हैंं।

ऐसे करते थे वारदात : साजिद ने बताया कि वह लोग हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, उत्तराखंड व बिहार राज्य में एटीएम केबिन में जाकर पहले एटीएम के बटनों को दबाकर मिस मैच कर देते हैं। इससे मशीन थोड़ी देर के लिए काम करना बंद कर देती थी। इसी बीच जब कोई व्यक्ति आता तो उसका एटीएम कार्ड काम नहीं करता था फिर वह लोग मदद करने के बहाने पहले पिन कोड देखते फिर कार्ड को सफाई से बदल लेते थे। यह लोग विशेष तौर पर एसबीआइ, एचडीएफसी, एक्सिस और पीएनबी की एटीएम मशीनों को चिन्हित करते थे।

खाते में ट्रांसफर करते थे रकम : आरोपित अपने पास एक स्वैप मशीन रखते थे, जिसमें तत्काल बदले गए एटीएम कार्ड को स्वैप कर रुपये अपने बैंक खातों में ट्रांसफर कर लेते थे। यह रकम फरार चल रहे आराेपित आजाद के खाते में जाता था। बाद में आपस बंटवारा कर लेते है। यह गिरोह भोले-भाले व्यक्तियों को चिन्हित कर घटना करते थे।

पांच वारदातोंं का राजफाश : एसपी ने बताया कि रामसनेहीघाट में हुई वारदात के अतिरिक्त जून 2021 में आगरा में 1.90 लाख ट्रांसफर करने, मार्च 2021 में गुरूग्राम हरियाणा में 38 हजार रुपये ट्रांसफर करने, अप्रैल 2021 में राजस्थान में दस हजार रुपये और जून 2021 में 16 हजार रुपये ट्रांसफर करने की वारदाताें का राजफाश किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *