एडीजी प्रशांत कुमार बोले- अतीक के दोनों नाबालिग बेटे सुरक्षित, गिरोह की अब तक 1168 करोड़ की संपत्ति जब्त

उमेश पाल हत्‍याकांड के मुख्‍य आरोप‍ित माफ‍िया अतीक अहमद के करीब‍ियों पर बुलडोजर कहर बरपा रहा है। अभीतक अतीक गैंग की 1168 करोड़ की संपत्ति जब्त की जा चुकी है। वहीं एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया क‍ि अतीक के दोनों नाबाल‍िग बेटे सुरक्ष‍ित हैं।

 

लखनऊ,  एडीजी कानून-व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बुधवार को माफिया अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटों के सुरक्षित होने का दावा किया है। डीजीपी मुख्यालय में बुधवार को प्रेसवार्ता में एडीजी ने बताया कि माफिया अतीक अहमद गिरोह की अब तक 1168 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त व ध्वस्त की गई है।

एक सवाल के जवाब में एडीजी ने कहा कि अतीक अहमद के दोनों नाबालिग बेटे सुरक्षित हैं और स्थानीय पुलिस कोर्ट को इसकी जानकारी दे चुकी है। उमेश पाल की हत्या के मामले में वांछित आरोपितों की तलाश को लेकर एडीजी का कहना है कि कई टीमें लगातार छानबीन कर रही हैं।

 

स्थानीय पुलिस व एसटीएफ माफिया अतीक के बेटे असद समेत पांच-पांच लाख के पांचों इनामी वांछितों की तलाश में जुटी हैं। उमेश पाल हत्या की विवेचना चल रही है। जो भी तथ्य सामने आ रहे हैं, उनके अनुरूप कार्रवाई हो रही है।

अतीक के करीबी के दुकान पर नोटिस चस्पामाफिया अतीक अहमद और उसके करीबियों के अवैध निर्माण पर पीडीए की ओर से लगातार कार्रवाई की जा रही है। चकिया में अतीक अहमद के करीबी आविद मटन चिकन शाप पर नोटिस चस्पा की गई है। चर्चा है कि आविद गुड्डू मुस्लिम का भाई है और अतीक अहमद से इसकी बहुत घनिष्ठा सम्बंध है।

दस्तावेजों की पड़ताल के बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई होगी। पीडीए के संयुक्त सचिव अजय कुमार ने बताया कि नियम के विपरीत दुकान संचालित करने को लेकर नोटिस चस्पा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *