एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर सोमवार को एक पोल शुरू किया जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? जिसपर ट्विटर यूजर्स ने वोट किया। इस पोल पर लगभग 57.5% वोट हां के लिए आए।
नई दिल्ली, रायटर। ट्विटर CEO बनने के बाद एलन मस्क ने एक बाद एक लगातर कई फैसले लिए। ढेरों बदलाव करने के बाद एलन मस्क ने माइक्रोब्लॉगिंग वेबसाइट पर सोमवार को एक पोल शुरू किया, जिसमें उन्होंने यूजर्स से पूछा कि क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के रूप में पद छोड़ना चाहिए? जिसपर ट्विटर यूजर्स ने वोट किया। इस पोल पर लगभग 57.5% वोट ‘हां’ के लिए आए, यानी ये लोग चाहते हैं कि मस्क ट्विटर CEO का पद छोड़ दें, जबकि 42.5% लोगों ने ‘ना’ पर वोट दिया।
एलन मस्क ने ट्विटर पर पोलिंग के जरिए पूछा सवालएलन मस्क ने एक ट्वीट में पूछा, ‘क्या मुझे ट्विटर के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे देना चाहिए? मैं इस पोल के नतीजों का पालन करूंगा।’ इसके साथ ही उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘आगे बढ़ते हुए बड़े नीतिगत बदलावों के लिए मतदान होगा। मैं माफी मांगता हूं। दोबारा ऐसा नहीं होगा।’ बता दें कि ट्विटर पर बड़े नीतिगत बदलावों के लिए मस्क को कुछ आलोचनाओं का सामना करना पड़ा है।