ऐशबाग रामलीला का होगा आनलाइन प्रसारण, 15 को जलेगा 80 फीट का रावण,

श्रीरामोत्सव समिति के संयोजक आदित्य द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि शहर की सबसे पुरानी ऐशबाग की रामलीला परंपरागत रूप में मंचित नहीं होगी लेकिन क्रम बनाए रखने के लिए हाल में मंचन हाेगा। चार घंटे के मंचन का प्रसारण आनलाइन किया जाएगा।

 

लखनऊ,  कोरोना संक्रमण काल में रामलीला आयोजन समितियों की ओर से आनलाइन प्रसारण की तैयारी की जा रही है। ऐशबाग की ऐतिहासिक रामलीला इसबार मैदान के बजाय श्रीराम भवन में होगी तो चार घंटे की सीमित रामलीला का प्रसारण साेशल मीडिया के माध्यम से घरों तक किया जाएगा। श्रीरामोत्सव समिति के संयोजक आदित्य द्विवेदी ने बुधवार को बताया कि शहर की सबसे पुरानी ऐशबाग की रामलीला परंपरागत रूप में मंचित नहीं होगी, लेकिन क्रम बनाए रखने के लिए हाल में मंचन हाेगा। चार घंटे के मंचन का प्रसारण आनलाइन किया जाएगा।

समिति के अध्यक्ष हरीश्चंद्र अग्रवाल ने बताया मैदान में परंपरागत मंचन इस बार नहीं होगा, लेकिन सभागार में स्थानीय 25-30 कलाकार और कोलकाता के दो कलाकारों की मदद से दो घंटे का मंचन होगा। शाम पांच बजे से सात बजे तक इसका प्रसारण रामलीला समिति ऐशबाग की वेबसाइट, यूट्यूब चैनल और फेसबुक पेज पर किया जाएगा। गोस्वामी तुलसी दास ने 400 साल पहले शुरू की थी रामलीला। 80 फीट रावण के पुतले का दहन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। मेला भी नहीं लगेगा। मुख्य अतिथि और समिति के पदाधिकारियों की मौजूदगी में आतिशबाजी के साथ पुतला दहन होगा।

 

भजन के साथ शुरू होगी राजाजीपुरम की रामलीला : राजाजीपुरम में पोस्टल मैदान में रामलीला का मंचन खुले मैदान में होगा। संयोजक सतीश अग्निहोत्री ने बताया कि सात को हवन पूजन और भजन संध्या के उपरांत मंचन शुरू होगा। कोरोना संक्रमण को रोकने के इंतजाम के साथ 200 को रामलीला देखने की अनुमति होगी। मौसमगंज की रामलीला में बुधवार को श्रीराम जानकी का जन्म प्रसंग का वर्णन किया गया। निर्देशक शिव कुमार ने बताया कि दो मंचों पर होने वाली अपनी तरह की ऐतिहासिक रामलीला इस बार नए मंच पर हो रही है। सदर की ऐतिहासिक रामलीला गेस्ट हाउस में होगी।

 

संयोजक आनंद तिवारी ने बताया कि सीमित दर्शकों की मौजूदगी में मंचन किया जाएगा। कानपुर रोड एलडीए कॉलोनी सेक्टर एल में होने वाली रामलीला का मंचन भी नहीं होगा।आलमबाग के जितेंद्र तिवारी ने बताया कि मंचन नहीं होगा, केवल सुंदरकांड होगा। हर दिन आरती करने की तैयारी की जा रही है। चौक के नेपाली कोठी में होेने वाली रामलीला में वृंदावन के कलाकार हिस्सा लेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *