ऑस्ट्रेलिया में डेल्टा वैरिएंट का बढ़ा प्रकोप, बढ़ रहा नए मामलों केे आंकड़ों का ग्राफ,

ऑस्ट्रेलिया में लॉकडाउन लागू है। अब यहां उम्मीद की जा रही थी कि कोरोना का प्रकोप खत्म हो जाएगा लेकिन सिडनी व अन्य शहरों में संक्रमण के मामले काफी बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए लोगों को अलर्ट किया गया है।

 

 मेलबर्न, एएफपी। ऑस्ट्रेलिया ‘जीरो कोविड’ की आस लगाए बैठा था जिसे सिडनी में आए नए कोरोना संक्रमण के मामलों ने झटका दे दिया। यहां नए मामलों के रिकॉर्ड नंबर दर्ज किए गए हैं जिसके मद्देनजर अधिकारियों ने लोगों को चेतावनी दी है। न्यू साउथ वेल्स के प्रीमियर ग्लैडिस बेरेजिक्लियान ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में सबसे अधिक आबादी वाले राज्य में 291 नए मामले सामने आए हैं।

बेरेजिक्लियान ने कहा, ‘लॉकडाउन का छठा सप्ताह गुजर रहा है इसके बावजूद संक्रमण के नए मामले आ रहे हैं।’ उन्होंने आगे कहा, ‘हालात को देखते हुए यह स्पष्ट है कि आने वाले दिनों में कोरोना संक्रमण और बढ़ेगा इसलिए मैं लोगों को इसके लिए सतर्क और तैयार रहने की सलाह देना चाहती हूं।’

अत्यधिक संक्रामक डेल्टा वैरिएंट को फैलने से रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन के तहत देश की करीब 60 फीसद आबादी लॉकडाउन प्रोटोकॉल का पालन कर रही है। उल्लेखनीय है कि देश में वैक्सीन की सप्लाई और इसके लिए लोगों में झिझक के कारण कोरोना वैक्सीनेशन की रफ्तार काफी कम है। अब तक मुश्किल से 20 फीसद आबादी ही पूरी तरह वैक्सीन की खुराक ले सकी है। लॉकडाउन से देश में कोरोना संक्रमण तो कम है लेकिन इसका फैलना जारी है और इसलिए हर दिन मामले आ ही रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *