ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के निजी स्कूलों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कुछ स्कूलों ने कोरोना काल के बाद के शुरुआती की तरह अपना रुख कर दिया है। एक शिफ्ट में कम बच्चों को शामिल पर विचार शुरू कर दिया है।
लखनऊ, ओमिक्रोन के बढ़ते मामलों को देखते हुए लखनऊ के निजी स्कूलों ने भी सतर्कता बरतनी शुरू कर दी है। कुछ स्कूलों ने कोरोना काल के बाद के शुरुआती की तरह अपना रुख कर दिया है। मतलब एक शिफ्ट में कम बच्चों को शामिल किए जाने की दिशा में विचार शुरू कर दिया है। इसी दिशा में शुरुआत लखनऊ पब्लिक स्कूल द्वारा पहले ही की जा चुकी है। आसार इस बात के दिख रहे हैं कि जल्द ही शहर के प्रतिष्ठित स्कूल एक शिफ्ट में ही कक्षा संचालन के बजाय दो य तीन शिफ्ट में कक्षा संचालन का निर्णय ले सकते हैं। बच्चों की सुरक्षा को लेकर अभिभावक भी इसी मकसद से स्कूलों की ओर निहार रहे हैं। निजी स्कूल तीन जनवरी से खुलेंगे।
दो शिफ्ट में चलेंगी क्लासः लखनऊ पब्लिक स्कूल जानकीपुरम शाखा की ओर से अभिभावकों को संदेश जारी कर कहा गया है कि महामारी से बचाव के कारण कक्षाएं दो शिफ्ट में संचालित की जाएंगी। इसके तहत पहली पाली सुबह 8:15 से 11:30 तक और दूसरी पाली दोपहर 12:15 से 03:30 तक। इसके तहत 50 फीसदी छात्र प्रति शिफ्ट में रहेंगे। बच्चो को मास्क के साथ ही स्कूल में प्रवेश दिया जाएगा। सर्दी,जुखाम, बुखार आदि से पीड़ित होने पर अभिभावकों को बच्चों की डायरी के माध्यम से अथवा फोन पर सूचना देनी होगी। स्कूल की ओर से अभिभावकों से यह भी अपील किया गया है कि तबियत खराब होने पर माता पिता बच्चों को स्कूल न भेजें। वहीं अन्य स्कूलों ने भी इसी दिशा में विचार करना शुरू कर दिया है।
महामारी को लेकर किसी भी स्कूल द्वारा लापरवाही बरता जाना बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। सभी स्कूल अपने स्तर पर सतर्कता के हर संभव व कारगर उपाए अपनाएं।
-डा अमरकांत सिंह, डीआइओएस लखनऊ