कंगना रनोट ने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट और राणा अय्यूब से जुड़े विवाद पर कमेंट करते हुए अपनी राय रखी है। कंगना ने राणा अय्यूब के मुद्दे पर एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए इंस्टा स्टोरी में अपने जीवन के चार नियम साझा किए।
नई दिल्ली, बॉलीवुड की बेबाक अदाकारा कंगना रनोट धर्म, जाति, राजनीति और मनोरंजन जैसे मुद्दों पर खुल कर अपनी राय रखती हैं और अपने तीखे बयानों के कारण हमेशा ही चर्चा में बनी रहती हैं। कंगना के निशाने पर अक्सर कोई न कोई आ ही जाता है। अब एक्ट्रेस ने पत्रकार राणा अय्यूब को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है, जिससे वह एक बार फिर से सुर्खियों में आ गई हैं।
कंगना रनोट ने एनफोर्समेंट डायरेक्टोरेट(ईडी) और राणा अय्यूब से जुड़े विवाद पर कमेंट करते हुए अपनी राय रखी है। कंगना ने राणा अय्यूब के मुद्दे पर एक ट्वीट को रीपोस्ट करते हुए इंस्टा स्टोरी में अपने जीवन के चार नियम साझा किए। एक्ट्रेस ने पोस्ट में लिखा, “जीवन के चार नियम याद रखें। 1) धोखाधड़ी, धोखाधड़ी का समर्थन करती हं.. 2) जो खुद पर भरोसा नहीं कर सकते हैं वे कभी भी भगवान या किसी भी फेथ में यकीन नहीं करेंगे .. 3) आपको एक ऐसा गुरु मिलेगा जो आपके भीतर का प्रतिबिंब होगा। यदि आप सच्चे हैं तो आपको सच्चे गुरु का साथ मिलेगा यदि आप दिखावटी हैं तो आपको गुरु के रूप में धोखेबाज और ठग ही मिलेंगे … 4) यदि आप चोर हैं तो आप कांग्रेस को पसंद करेंगे और यदि आप एक सच्चे राष्ट्रवादी हैं तो आपका वोट भाजपा के लिए जाएगा..”
केंद्रीय जांच एजेंसी ईडी ने राणा अय्यूब पर आरोप लगाया है कि उनके द्वारा क्राउडफंडिंग प्लेटफॉर्म के माध्यम से राहत कार्य के लिए जुटाए गए चंदे की हेराफेरी की गई है और अय्यूब ने इन पैसों का इस्तेमाल निजी खर्चों के लिए किया है। हालांकि, राणा ने इन सभी आरोपों का खंडन किया है।
कंगना हमेशा से ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात रखती आईं है। पहले वह ट्विटर पर काफी एक्टिव रहती थी, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसे विवादास्पद ट्वीट कर दिए थे कि उनका अकाउंट बंद कर दिया गया। इसके बाद से वह इंस्टाग्राम के जरिए फैंस से अपनी राय साझा करती हैं। सोमवार को कंगना ने राणा अय्यूब के अलावा आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’ को लेकर भी विवादित बयानबाजी की।
दरअसल, फिल्म की रिलीज से पहले सोशल मीडिया पर एक बच्ची का वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में बच्ची आलिया भट्ट के गेटअप में उनके डायलॉग्स बोलती नजर आ रही है। इस पर कंगना ने आपत्ति जताई है। कंगना ने लिखा, ‘क्या इस बच्ची को मुंह में बीड़ी लेकर अश्लील डायलॉग्स बोलते हुए प्रॉस्टिट्यूट की नकल करनी चाहिए? इसकी बॉडी लैंग्वेज देखिए? क्या इस उम्र पर इसे कामुक दिखाया जाना ठीक है? ऐसे सैकड़ों और भी बच्चे हैं, जिनका ऐसे इस्तेमाल किया जा रहा है।’ इसके साथ ही कंगना ने महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी को भी टैग किया।
इसके अलावा उन्होंने कुछ दिनों पहले दीपिका पादुकोण की हालिया रिलीज फिल्म ‘गहराइयां’ की आलोचना करते हुए फिल्म को कचरा कहा था।