ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग को अचानक तबीयत खराब होने के कारण अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वह ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज के बीच खेला जा रहे पहले टेस्ट मैच में के तीसरे दिन कमेंट्री कर रहे थे तभी उनकी तबीयत बिगड़ गई।
पर्थ, एजेंसी। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिंकी पोंटिंग को अचानक तबीयत बिगड़ने की वजह से अस्पताल में भर्ती कराया गया। समाचार एजेंसी रॅायटर्स के मुताबिक, कमेंट्री की दौरान अचानक पोंटिंग की दिल की धड़कन अनियमित हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पर्थ में ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के खिलाफ खेले जा रहे शुक्रवार को पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वो कमेंट्री कर रहे थे। इसी दौरान उनकी अचानक तबीयत खराब हो गई। गौरतलब है कि इस समय वेस्टइंडीज टीम ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर हैं। दोनों टीमों के बीच दो टेस्ट मैच की सीरीज खेली जा रही है। जानकारी के अनुसार टेस्ट मैच के तीसरे दिन लंच टाइम के बाद रिकी पोंटिंग तीसरे सेशन में कमेंट्री के लिए नहीं आ सके थे
शेन वार्न की थाईलैंड में हुई थी हार्ट अटैक की वजह से मौत तबीयत बिगड़ने की खबर सामने आने के बाद चैनल सेवेन के प्रवक्ता ने फॉक्स स्पोर्ट्स के हवाले से जानकारी दी गई है कि रिकी पोंटिंग अस्वस्थ हैं और आज के बाकी कवरेज के लिए कमेंट्री नहीं करेंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पोंटिंग की हालत स्थिर बताई गई है। उन्होंने खुद ही अपने साथियों को अस्वस्थ महसूस करने के बारे में जानकारी दी थी। बता दें कि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व लेग स्पिनर शेन वार्न की थाईलैंड में हार्ट अटैक की वजह से मौत हो गई थी।