भारत में कोरोना वायरस के मामलों में बीते कुछ समय से जारी गिरावट के बाद एक बार फिर से तेजी देखी जा रही है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के के 11 हजार से भी अधिक नए मामले सामने आए हैं, जबकि बुधवार को यह आंकड़ा 10 हजार के करीब था। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में जहां कोरोना के 11610 नए केस दर्ज किए गए हैं, वहीं 100 लोगों की मौत हो गई है।
हालांकि, राहत की बात है कि कोरोना के नए केसों से अधिक लोगों के ठीक होने की संख्या है। पिछले 24 घंटे में ही कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 11833 रही। बता दें कि भारत में फरवरी माह में मंगलवार को चौथी बार कोविड-19 के नए मामलों की संख्या 10 हजार से कम 9,121 रही। इतना ही नहीं, इस महीने में 10वीं बार संक्रमण से एक दिन में 100 से कम लोगों की मौत हुई।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार की सुबह आठ बजे जारी किए गए लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना वायरस के कुल केसों की संख्या 1,09,37,320 है। वहीं, अब तक इस बीमारी से 1,06,44,858 मरीज ठीक हो चुके हैं और 1,55,913 लोगों की मौतें हो चुकी हैं। हालांकि, देश में अब भी 1,36,549 एक्टिव केस हैं। वहीं टीकाकरण की बात करें तो 89,99,230 लोगों को वैक्सीन लग चुकी है।
कोरोना वायरस को लेकर भारत को अभी भी सतर्क रहने की जरूरत, इसलिए है क्योंकि ब्रिटेन के बाद देश में दक्षिण अफ्रीका और ब्राजील में पाए गए कोरोना वायरस के नए प्रकार ने भी दस्तक दे दी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि दक्षिण अफ्रीकी कोरोना वायरस के चार और ब्राजील में मिले वायरस का एक मामला मिला है। जबकि ब्रिटेन के प्रकार के 187 मामले सामने आ चुके हैं। ये नए प्रकार ज्यादा संक्रामक बताए जाते हैं।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेस के दौरान यह जानकारी दी। आईसीएमआर के महानिदेशक डॉ. बलराम भार्गव ने कहा कि भारत में बाहर से लौटे चार लोगों के वायरस के दक्षिण अफ्रीकी स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई। संक्रमितों में से दो लोग दक्षिण अफ्रीका से लौटे थे, जबकि एक-एक व्यक्ति अंगोला और तंजानिया से लौटा था। सभी यात्रियों और उनके संपर्क में आए लोगों की जांच कर उन्हें पृथकवास में रखा गया है। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर-एनआईवी इन चार संक्रमित लोगों के नमूनों से दक्षिण अफ्रीकी प्रकार को अलग करने और अन्य जानकारी जुटाने का प्रयास कर रहा है।
दक्षिण अफ्रीकी प्रकार 44 देशों में फैला:
कोरोना का दक्षिणी अफ्रीकी प्रकार अब तक 44 देशों में सामने आ चुका है। इसमें मूल वायरस में कई किस्म के बदलाव सामने आए हैं। इसके अलावा फरवरी के पहले सप्ताह में ब्राजील से लौटे एक व्यक्ति के वायरस के ब्राजीलीयाई स्वरूप से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। एनआईवी पुणे ने वायरस को आइसोलेट कर लिया है। 15 देशों में अब तक ब्राजीलियाई प्रकार के मामले आ चुके हैं।