कानपुर के चौबेपुर क्षेत्र में बुधवार रात को तेंदुआ दिखने के बाद से लोगों में दहशत का माहोल है। जानकारी के बाद वन विभाग की टीमें तेंदुये को ट्रेस करने में लगी हैं। वहीं ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट किया गया है।
चौबेपुर, चौबेपुर के गंगातट वर्ती तरी दुर्गापुर बालू घाट के पास बुधवार की रात तेंदुआ दिखने के बाद गुरुवार को वन विभाग की टीम को रेस्क्यू के लिए सक्रिय किया गया है क्षेत्राधिकारी वन और उनकी टीम शाम से रेस्क्यू शुरू करेगी।चौबेपुर के गंगा तटवर्ती तरी दुर्गापुर गांव में बालू खनन घाट बन रहा है।बुधवार की रात यहां दिखा तेंदुआ लोगो मे कौतूहल बन गया। इंटरनेट मीडिया पर तेंदुए का वीडियो प्रचलित होने के बाद वन विभाग की टीम सक्रिय हुई। तरी बालू घाट पर मैनावती मार्ग से घाट तक रास्ता बनाने के लिए जंगल की सफाई की गई है। इस दौरान लोगों को तेंदुआ दिखाई दिया जो लोगों में कौतूहल का विषय बन गया।
तरी और दुर्गापुर गांव के लोगों ने तेंदुए के दिखाई देने की जानकारी के बाद इन गांवों के ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है। वन क्षेत्राधिकारी अनुज सक्सेना ने बताया कि तेंदुए के पग चिन्ह की जांच के बाद उसके नर या मादा होने की जानकारी का पता लग सकेगा। शाम पांच बजे के बाद रेस्क्यू शुरू किया जाएगा। वह और उनकी टीम घाट पर रवाना हुई है। ग्रामीणों को सतर्क रहने के लिए अलर्ट किया गया है।