कानपुर : नशे में युवक ने जाम में दौड़ा दी कार, बोला- गलती हो गई, पहली बार पी थी.

कानपुर में कोकाकोला क्रासिंग से नजीराबाद थाने तक जाम में युवक ने कार दौड़ा दी। कार की टक्कर से सात लोग जख्मी हो गए और कई वाहन क्षतिग्रस्त हुए हैं। राहगीरों ने पकड़कर पिटाई के बाद कार चालक को पुलिस के हवाले कर दिया।

 

कानपुर, नशे में धुत कार चालक ने कोकाकोला क्रासिंग पर लगे जाम के दौरान कार दौड़ा दी। एक के बाद एक कई वाहनों को टक्कर मारते हुए उसने भागने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने घेरकर पकड़ लिया और जमकर पीटा। पुलिस ने किसी तरह से कार सवार की जान बचाई। हादसे में सात लोग जख्मी हो गए। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना मंगलवार रात करीब आठ बजे की है। कोकाकोला क्रासिंग ट्रेन आने की वजह से बंद थी। इससे जाम लगा हुआ था। इस बीच, यूपी 78 सीए 6139 नंबर की सफेद आई-10 कार जीटी रोड से नजीराबाद थाने की ओर मुड़ी। क्रासिंग पार करते ही कार चालक बहक गया और सबसे पहले एक बाइक सवार को टक्कर मारी। बाइक सवार चिल्लाया तो उसने गाड़ी की गति और बढ़ा दी। इसके बाद तो जो सामने आया, उसे टक्कर मारते हुए कार आगे बढ़ती गई। एक और बाइक, स्कूटी व साइकिल को टक्कर मारी। नजीराबाद थाने तक इसी तरह से कार आगे बढ़ती रही। इधर, गुस्साए लोगों ने कार को घेर लिया। मजबूरन कार चालक को गाड़ी रोकनी पड़ी, जिसमें एक 32 वर्षीय युवक के साथ एक युवती भी थी। भीड़ ने युवक की पिटाई शुरू कर दी। यह देखकर थाने का फोर्स भागकर मौके पर पहुंचा और भीड़ से कार चालक को अलग किया।

इंस्पेक्टर नजीराबाद हरिप्रसाद अहिरवार ने बताया कि शास्त्रीनगर निवासी बाइक सवार घायल रौनक प्रकाश की तहरीर पर कार चालक मनीष पांडेय पुत्र अजय कुमार पांडेय निवासी रामकिशन नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। मनीष पांडेय गुमटी में ही उत्कर्ष बैंक में मैनेजर है। पुरानी बस्ती निवासी महेंद्र पांडेय और कल्याणपुर निवासी विजेंद्र सिंह सेंगर भी घायल हैं। अन्य घायल मौके से सीधे अस्पताल चले गए। हालांकि, कोई गंभीर रूप से घायल नहीं है।

गलती हो गई, पहली बार पी थी : थाने में बंद कार चालक मनीष पांडेय ने बताया कि वह दोस्तों के साथ बैंक के काम से लखनऊ गया था। वहां उसने दोस्तों के साथ शराब पी ली। उसने जीवन में पहली बार शराब पी, इसीलिए कार नियंत्रण से बाहर चली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *