कानपुर पुलिस ने बहराइच से आकर चोर गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके नौबस्ता हनुमंत विहार बर्रा और रनियां में चोरी की घटनाओं का पर्दाफाश किया है। लखनऊ में चोरी के मामले में सजा पूरी करके सरगना तीन माह पहले जेल से छूटा था।
कानपुर, नौबस्ता थाना पुलिस ने शातिर चोर गिरोह के सरगना समेत पांच बदमाशों को गिरफ्तार करके चोरी की कई घटनाओं का पर्दाफाश किया है। नौबस्ता, हनुमंत विहार, बर्रा और रनियां में हुई चोरी में माल भी बरामद किया। गिरफ्तार बहराइच के सरगना ने लखनऊ में चोरी के मामले में सजा पूरी करने के बाद तीन माह पहले जेल से छूटकर फिर गिरोह बनाकर वारदात को अंजाम देना शुरू किया था।
एडीसीपी दक्षिण अंकिता शर्मा ने बताया कि चोरी की घटनाओं में पकड़े गए बहराइच के हजूरपुर के भंगाहा गांव निवासी सरगना धर्मेन्द्र कश्यप, बहराइच के पयागपुर इमलिया गांव निवासी परमवीर वर्मा, केशरगंज के हाजीपुर निवासी नारेन्द्र वर्मा, पयागपुर के मछियाही निवासी सुनील कुमार उर्फ मोहित, चिलवरिया के मछियाही गांव निवासी विशाल कुमार हैं।
बहराइच में नए साथियों के साथ बनाया गिरोहउन्होंने बताया कि धर्मेंद्र लखनऊ में चार साल पहले हुई चोरी की घटना में गिरोह के सदस्यों के साथ पकड़ा गया था। उसने कोर्ट में चोरी की घटनाएं भी कबूल की थी और उसे सजा हुई थी। सजा पूरी करने के बाद करीब तीन माह पहले वह जेल से बाहर आया और बहराइच में नए साथियों के साथ गिरोह बनाया। इसके बाद उसने कानपुर और कानपुर देहात में चोरी घटनाओं को अंजाम देना शुरू कर दिया।