कानपुर में जीका वायरस का शतक, 16 और संक्रमित मिलने पर अब संख्या हुई 105

कानपुर में हरजिंदर नगर पोखरपुर काजी खेड़ा और तिवारीपुर बगिया क्षेत्र में जीका वायरस के केस लगातार मिल रहे हैं। नए संक्रमितों में दो गर्भवती समेत सात महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। अब संख्या 105 हो गई है।

 

कानपुर,  शहर में जीका वायरस का कहर थम नहीं रहा है और अब शतक लगा चुका है। मंगलवार को 16 और संक्रमित मिलने के बाद संख्या सौ पार करके 105 हो गई है। नए संक्रमितों में दो गर्भवती समेत सात महिलाएं और नौ पुरुष शामिल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आममन के ठीक एक दिन पहले एक साथ इतने संक्रमित मिलने से स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों में खलबली मची हुई है।

जीका वायरस संक्रमितों का मुख्य केंद्र चकेरी क्षेत्र के परदेवनपुरवा, पोखरपुर, आदर्श नगर और तिवारीपुर बगिया में बना हुआ है। यहां से सर्वाधिक जीका संक्रमित मिल चुके हैं। मंगलवार को हरजिंदर नगर, पोखरपुर, तिवारीपुर बगिया और काजी खेड़ा मोहल्ले के रहने वाले हैं। उसमें दो गर्भवती हैं, जिनका समय पूरा होने को है। स्वास्थ्य महकमे के अधिकारियों ने उनकी जांच कराई है। उनका अल्ट्रासाउंड भी कराया गया है। उन्हें किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं पाई गई है। मंगलवार सुबह लखनऊ के किंग जार्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) से आई रिपोर्ट में दो गर्भवती समेत सात महिलाएं और नौ पुरुष में जीका वायरस की पुष्टि हुई है। सीएमओ डा. नैपाल सिंह ने 16 जीका वायरस संक्रमित मिलने की पुष्टि की है।

सर्विलांस टीमें सक्रिय

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को शहर आ रहे हैं। इसे देखते हुए प्रशासन और स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी अलर्ट मोड पर हैं। इसलिए क्षेत्र में जीका वायरस संक्रमितों के सत्यापन के लिए सर्विलांस टीमों को लगा दिया गया है। संक्रमित मरीजों, उनके संपर्क में आए, रिश्तेदारों व दोस्तों की सैंपलिंग कराई जा रही है। साथ ही घर-घर सर्वे का कार्य भी चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *