कानपुर के बिधनू के मोहल्ले में रक्षाबंधन पर मायके पहुंची पत्नी को लेने के लिए लोडर चालक पहुंचा था जहां ससुर से विवाद होने के बाद साले ने गैंती से हमला करके मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपित साले को गिरफ्तार कर लिया है।
कानपुर । रक्षाबंधन का त्योहार भाई और बहन के पवित्र प्यार का साक्षी माना गया है। बहन न भाई को दुखी देख सकती है और न ही भाई अपनी बहन की आंखों में आंसू देख सकता है। इस प्यार के बीच बिधनू के न्यू आजाद नगर में रक्षाबंधन के दिन एक भाई ने राखी बंधवाने के बाद शाम को उसी बहन का सुहाग उजाड़ दिया। घर आए बहनोई पर इस कदर गुस्सा चढ़ा कि उसने गैंती से गर्दन काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी के बाद आसपड़ोस में सनसनी फैल गई और पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने आरोपित भाई को गिरफ्तार करके मुकदमा दर्ज किया है और सोमवार की सुबह उसे जेल भेजने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
बिधनू के न्यू आजाद नगर चौकी अंतर्गत पी- ब्लाक कुंज विहार यशोदा नगर में रहने वाले बीएसएनएल से सेवानिवृत्त कर्मी रामबाबू मिश्र ने वर्ष 2008 में बड़ी बेटी संध्या की शादी पास के ही मोहल्ले गंगापुर कालोनी में रहने वाले अनुज वाजपेयी उर्फ भानु से की थी। शादी के बाद संध्या ने दो बच्चों को जन्म दिया था, जो 12 वर्षीय अनिकेत और 10 वर्षीय महक है। रक्षाबंधन पर संध्या भाइयों को राखी बांधने मायके आई थी। रविवार की सुबह पिता से बातें करने के बाद वह कुछ दुखी थी। भाइयों ने भी उससे उदासी का कारण पूछा था। दोपहर में संध्या ने भाइयों को रखी बांधी थी। देर शाम संध्या को घर ले जाने के लिए लोडर चालक पति भानू आया था। इस बीच भानू और रामबाबू के बीच कहासुनी होने लगी। भानू ने जैसे रामबाबू की ओर बढ़ने का प्रयास किया तो बेटे अनुज मिश्रा उर्फ वीरू ने पकड़ लिया। इसके बाद साले और बहनोई के बीच विवाद शुरू हो गया। वीरू ने गैंती से वार किया, जो सीधे गर्दन में लगी और भानू की मौके पर ही मौत हो गई।
जांच में सामने आया ये सच
बहनोई की हत्या की जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और आरोपित साले वीरू को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में सामने आया कि नशे के लती भानू ने शादी के बाद से ही संध्या को प्रताडि़त करना शुरू कर दिया था। आये दिन मारपीट से तंग संध्या ने पति और ससुरालियों के खिलाफ दहेज उत्पीडऩ लिखाया था और करीब दो साल तक संध्या बच्चों को लेकर मायके में रही थी।
बेटी का मायके में रहना ज्यादा दिन अच्छा ने देखकर घर वालों ने उसे वापस ससुराल में रहने के लिए समझाया था, जिसपर वह राजी हो गई थी। इसके बाद दोनों परिवार के लोगों ने वर्ष 2012 में चौकी में समझौता कर लिया था। इसपर संध्या ससुराल में जाकर भानू के साथ रहने लगी थी। इसके बाद भी भानू का रवैया नहीं बदला था और आये दिन वह संध्या के साथ मारपीट करता था। रक्षाबंधन के दिन सुबह संध्या घर आई तो उसने पूरी बात भाइयों को बताई थी। इसपर शाम को घर आए दामाद को रामबाबू ने समझाने का प्रयास किया तो वह विवाद करने लगा था।
बहन का दुखड़ा सुन भाई खो बैठा था आपा
राखी बांधने के लिए आई बहन का दुखड़ा सुनकर पहले ही वीरू आपा खो चुका था। इसके बाद जब देर शाम घर आए भानु ने नशे की हालत में फिर पिता और बहन के साथ बदतमीजी शुरू की और घर के बाहर वाले कमरे में संध्या से भी मारपीट की, जिसे लेकर वीरू के सिर पर खून सवार हो गया था। संध्या ने पुलिस को बताया कि पिता से भानू ने हाथापाई की तो भाई वीरू ने बीच-बचाव किया। भानू ने पास में रखी गैंती से उसपर हमला कर दिया। छीना झपटी के दौरान गैंती सिर पर लगने से भानू की मौत हो गई।
परिवार का इकलौता सहारा था भानू
अनुज वाजपेयी उर्फ भानु के घर के सामने रहने वाली बहन नीरू शुक्ला ने बताया कि भानू परिवार का इकलौता सहारा था। पांच साल पहले छोटे भाई जितेंद्र उर्फ जीतू की बीमारी के चलते मौत हो गई थी। पिता शिवकांत बाजपेयी और मां कमलेश ने ससुरालियों पर घर बुलाकर गैंती से हत्या करने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटा शरीर से स्वस्थ था। एक अकेले के बस का नहीं था कि बेटे को मार सकता। पूरे परिवार ने मिलकर बेटे की हत्या की है। वहीं मोहल्ले वालों ने बताया कि शादी के बाद से संध्या के परिवार पर भानु के परिवार पर दबाव बनाने का प्रयास करते थे और मुकदमा दर्ज कराने के बाद आये दिन धमकी देते थे।
आरोपित गिरफ्तार, जेल भेजने की तैयारी
एसपी आउटर अष्टभुजा प्रसाद का कहना है कि प्राथमिक छानबीन में सामने आया है कि साले ने ही धारदार हथियार से लोडर चालक बहनोई की हत्या की है, आरोपित को गिरफ्तार करके आला कत्ल बरामद कर लिया गया है। सीओ घाटमपुर पवन कुमार ने बताया कि आरोपति वीरू को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करके जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। पिता शिवकांत बाजपेई की तहरीर पर पुलिस ने पत्नी संध्या, ससुर रामबाबू, भाई अनुज उर्फ बीर, जीतू, बिभू, जीतू और साली रानी के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने केवल अभी अनुज को ही गिरफ्तार किया है। जिससे मृतक के परिवारीजन आक्रोशित है।