सरधना थाने में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र के जानी गंगनहर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बुलेट पर सवार होकर गाजियाबाद से दो युवक आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
सरधना : जानी पुलिस ने मंगलवार सुबह जानी गंगनहर से बुलेट सवार दो युवकों को पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की तो वह सही से जवाब नहीं दे पाए। इसके बाद पुलिस आरोपियों को थाने ले आई। आरोपियों ने पूछताछ में स्वीकार किया कि वह कई जिलों में बैंक के एटीएम में लोगों को बातों में उलझाकर एटीएम कार्ड बदलकर उसका पिन जान लेते थे। इसके बाद रुपया निकालकर अय्याशी में पैसा में उड़ाते थे।
सरधना थाने में एसपी देहात अनिरुद्ध कुमार ने बताया कि जानी थाना क्षेत्र के जानी गंगनहर पर पुलिस चेकिंग कर रही थी। उसी दौरान बुलेट पर सवार होकर गाजियाबाद से दो युवक आ रहे थे। जब पुलिस ने दोनों से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
इसके बाद पुलिस थाने ले आई और सख्ती से पूछताछ की। आरोपियों ने बताया कि वह बैंक के एटीएम के अंदर जाकर भोले भाले व्यक्ति पर निगरानी रखते थे। इसके बाद उन्हें बातों में फंसाकर पिन कोड देखकर एटीएम बदल लेते थे। आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने कई बैंकों के 84 एटीएम व चोरी की बुलेट, 35 सौ रुपये नकदी बरामद की। आरोपियों की पहचान जिला गाजियाबाद निवासी थाना लोनी गिरी मार्केट आसिफ पुत्र मोहम्मद मांगे व वसीम पुत्र सलीम के रूप में हुई है।