महापौर सम्मेलन के शुभारंभ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी महापौर का स्वागत किया। कहा कि तीन दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के धाम का लोकार्पण किया। काशी में इस धाम के शुभारंभ के साथ ही नगरीय विकास का सुनिश्चित विकास की शुरूआत है।
इंटरनेट डेस्क, वाराणसी। अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन के शुभारंभ पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी महापौर का स्वागत किया। कहा कि तीन दिन पूर्व ही प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बाबा विश्वनाथ के धाम का लोकार्पण किया। काशी में इस धाम के शुभारंभ के साथ ही नगरीय विकास का सुनिश्चित विकास की शुरूआत है। काशी के लोगों को भी इस बात की अनुभूति होती है। शुक्रवार को बड़ा लालपुर स्थित पं. दीनदयाल हस्तकला संकुल में अखिल भारतीय महापौर सम्मेलन में सीएम ने कहा कि सम्मेलन की थीम ‘न्यू अर्बन इंडिया’ रखी गई है। शहरी क्षेत्रों में जीवन को आसान बनाने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है, सरकार ने शहरी बुनियादी ढांचे और सुविधाओं की कमी के मुद्दों को हल करने के लिए कई योजनाएं और पहल शुरू की हैं। प्रधानमंत्री वाराणसी के सांसद भी है और उन्होंने यहां का पूरा ध्यान दिया। काशी को दुनिया के सामने एक नए रूप और अंदाज में प्रस्तुत किया।
काशी में साफ-सफाई , लटकते बिजली के तार, संकरी गलियों को ठीक किया। विगत सात वर्षों के दौरान काशी के विकास में प्रतिदिन नए अध्याय जुड़ते चले गए। इस सम्मेलन के माध्यम से हम सभी यहां अनुभव को प्राप्त करेंगे। देश के महापौर को काशी से नए अनुभव व ऊर्जा की प्राप्ति होगी। गुरुवार को काशी भ्रमण के बाद महापौरों ने यहां के विकास कार्यों को देखा और समझा। काशी के विकास के मॉडल को अनुभव किया। प्रधानमंत्री के इस प्रयास से देश की आर्थिक स्थिति में काफी सुधार हो रहा। स्मार्ट सिटी मिशन के तहत कई योजनाएं संचालित हो रहे है।
प्रयागराज कुंभ में हुए कुंभ मेले का भव्य और व्यवस्थित स्वरूप को लोगों ने देखा। देश के सौ स्मार्ट सिटी में दस यूपी में ही है। इसलिए यहां के स्मार्ट सिटी का हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। सात अमृत योजना के शहर का व्यवस्थित तरीके से कार्य चल रहा। यूपी में 734 नगर निकायों का पूरा ध्यान रखा जा रहा है। इसके तहत विकास कार्य को समूचित तरीके से चलाया जा रहा। 2014 के पहले नगरीय निकायों में रहने वाले लोगाें को स्वच्छता, बिजली, सुरक्षा, यातायाता की सुविधा में सुधार किया गया। खुले में शौच को रोका गया। घरों में और सामुदायिक शौचालयों को बनाया गया। शहरी क्षेत्र के नए स्वरूप को प्रधानमंत्री ने सुधार किया है।