कास्टिंग काउच पर ईशा अग्रवाल का सनसनीखेज खुलासा, डायरेक्टर बोला ‘कपड़े उतारकर दिखाओ…’

फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डार्क सीक्रेट हैं जिनमें से एक है कास्टिंग काउच। बॉलीवुड में भी समय-समय पर एक्टर्स सामने आकर अपनी आपबीती बताते रहे हैं कि कैसे उन्हें फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर डर्टी प्रपोजल्स मिलते हैं

 

नई दिल्ली ; फिल्म इंडस्ट्री के कुछ डार्क सीक्रेट हैं जिनमें से एक है कास्टिंग काउच। बॉलीवुड में भी समय-समय पर एक्टर्स सामने आकर अपनी आपबीती बताते रहे हैं कि कैसे उन्हें फिल्मों में काम दिलाने के नाम पर डर्टी प्रपोजल्स मिलते हैं। अब अभिनेत्री ईशा अग्रवाल ने कास्टिंग काउच पर खुलासा किया कि उनसे किस तरह की डिमांड की गई। ईशा फिल्म ‘कहीं है मेरा प्यार’ में जैकी श्रॉफ और संजय कपूर के साथ काम कर चुकी हैं। इसके अलावा वो तमिल फिल्म ‘थित्तिवसल’ में नजर आई हैं।

आसान नहीं फिल्मों में काम मिलना

वेबसाइट स्पॉटब्वॉय से बात करते हुए ईशा बताती हैं कि ‘मनोरंजन उद्योग में पैर जमाना आसान नहीं है। यहां बहुत मेहनत लगती हैं।‘ शोबिज इंडस्ट्री के बारे में बात करते हुए ईशा कहती हैं कि छोटे शहरों से आने वाले कलाकारों को जल्दी स्वीकार नहीं किया जाता है। इसके अलावा कास्टिंग काउच तो है ही जिसका सामना करना पड़ता है।

मुंबई में नाम कमाना कम चुनौतियों से भरा

अपने बारे में बताते हुए ईशा ने कहा,‘मैं लातूर के एक छोटे से कस्बे से आती हूं। मुंबई में नाम कमाना कम चुनौती का काम नहीं है। जब आप किसी छोटे शहर से आते हैं तो ग्लैमर इंडस्ट्री में जगह बनाना और मुशिकल हो जाता है। मैंने किसी तरह अपने माता-पिता को मनाया था। पढ़ाई खत्म करने के बाद मैं मुंबई पहुंची और ऑडिशन देने की तैयारी करने लगी।‘

कास्टिंग डयारेक्टर ने बुलाया था ऑफिस

ईशा ने सुनाई आपबीती 
कास्टिंग काउच पर ईशा कहती हैं कि ‘कास्टिंग काउच अब भी एक सच्चाई है। जब मैं मुंबई में नई थी एक जाने-माने कास्टिंग डायरेक्टर ने मुझे अपने ऑफिस बुलाया था। मैं अपनी बहन के साथ वहां पहुंची थी। उसने दावा किया कि वो कई बड़े एक्टर्स को कास्ट कर चुका है और मुझे भी अच्छे प्रोजेक्ट्स में काम दिलाएगा।‘

रोल के लिए रखी ये शर्त 

रोल के लिए की गई डिमांड
‘अभी बात चल ही रही थी कि तभी अचानक उस डायरेक्टर ने मुझसे सारे कपड़े उतारने के लिए कहा जिससे वो मेरी बॉडी को देख सके। उसने इसकी वजह बताई कि  रोल के लिए उसे देखना जरूरी है। मैंने उसे तुरंत मना कर दिया और अपनी बहन को लेकर ऑफिस से बाहर आ गई। कुछ दिनों बाद तक वह मुझे मैसेज करता रहा लेकिन जल्दी ही मैंने उसे ब्लॉक कर दिया।‘

नए एक्टर्स को दी ये सलाह

नए लोगों को सलाह
मिस ब्यूटी टॉप आफ द वर्ल्ड 2019 की विजेता रहीं ईशा अग्रवाल नए एक्टर्स को सलाह देती हैं कि ‘बहुत से ऐसे लोग होते हैं जो ये दावा करते हैं कि वो बड़ी कास्टिंग कंपनियों के साथ काम करते हैं इसलिए उनसे सतर्क रहिए। वो आपको फिल्मों का ऑफर देकर फंसाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए उनकी शर्ते होती हैं। इन लोगों की बातों में ना आएं। आपको सही जगह खोजने की जरूरत है बस जहां आपका टैलेंट मायने रखता हो और कोई शर्त ना हो।‘

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *