सोना-चांदी की कीमतों में पिछले 15 दिनों से उतार चढ़ाव चल रहा है। रुपये का अंतरराष्ट्रीय मूल्य घटने बढ़ने का असर भी Gold and silver के दाम पर पड़ता है। मार्केट में ग्राहकों की संख्या भी सीमित है।
लखनऊ, सोना-चांदी की कीमतों में पिछले 15 दिनों से उतार चढ़ाव चल रहा है। दस ग्राम सोने की कीमत एक हजार रुपये तक नीचे गई तो एक किलो चांदी दो हजार रुपये तक सस्ती हुई। हालांकि सोमवार को एक किलो चांदी का रेट 61 हजार रुपये और दस ग्राम 24 कैरेट सोने की कीमत 53 हजार रहा। जबकि 22 कैरेट सोने की कीमत 48,800 रुपये प्रति दस ग्राम रही।
भूप नारायण पवन कुमार सर्राफ के मालिक पवन कुमार केसरवानी ने बताया कि 15 जुलाई से सोने-चांदी की कीमतों में उतार-चढ़ाव शुरू हुआ था। प्रतिदिन कीमतें घट बढ़ रही थीं। सोमवार को चांदी की कीमत 61 हजार रुपये प्रतिकिलो आई।
उन्होंने बताया कि रुपये के मजबूत होने के कारण सोना-चांदी सस्ता हुआ। रुपये के कमजोर पड़ने पर सोना-चांदी महंगा हो जाता है। साथ ही शेयर बाजार में भी जब लोग गोल्ड बांड एवं गोल्ड शेयर बेचने पर सोने-चांदी के दाम कम हो जाते हैं और अधिक निवेश करने पर दाम बढ़ जाते हैं। सोने के रेट में उतार चढ़ाव की वजह से मार्केट में ग्राहकों पर कोई असर नहीं है।
तिथि चांदी के रेट प्रति किलो में सोने के रेट प्रति दस ग्राम
- दिनांक चांदी सोना (24) सोना (22)
- 20 जुलाई 58000 52,400 48,200
- 21 जुलाई 58000 52,400 48,200
- 22 जुलाई 58000 52,400 48,200
- 23 जुलाई 58000 52,500 48,300
- 24 जुलाई 58000 52,600 48,300
- 25 जुलाई 57,500 52,500 48,300
- 26 जुलाई 60,500 52,600 48,300
- 27 जुलाई 57,500 52,600 48,300
- 28 जुलाई 57,500 52,500 48,300
- 29 जुलाई 60,500 53,500 49,100
- 30 जुलाई 58,000 53,500 49,100
- 31जुलाई 58,500 53,500 49,300
- 01 अगस्त 61,000 53,000 48,800
- नोट : यह रेट फुटकर बाजार के हैं।