की दिल्ली-सैन फ्रांसिस्को फ्लाइट के इंजन में आई खराबी, रूस के मागाडन शहर किया गया डाइवर्ट

दिल्ली सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे रूस के शहर मागाडन की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को रूस में सुरक्षित लैंड करा दिया है।

 

नई दिल्ली, दिल्ली सैन फ्रांसिस्को की फ्लाइट के इंजन में तकनीकी खराबी आने के कारण उसे रूस के मागाडन शहर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया। एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि फ्लाइट को रूस में सुरक्षित लैंड करा दिया है। फ्लाइट में 216 यात्री और 16 चालक दल के लोग सवार थे। तकनीकी खराबी के बारे में जांच की जा रही है।

दिल्ली से जा रही थी सैन फ्रांसिस्को

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि एयर इंडिया की फ्लाइट एआई173 दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट (IGI Airport Delhi) से उड़ान भरकर अमेरिका के शहर सैन फ्रांसिस्को जा रही थी। इस दौरान फ्लाइट के इंजन में अचानक से तकनीकी खराबी आ गई। इस वजह से उसे रूस के मागाडन शहर की ओर डाइवर्ट कर दिया गया, जहां उसे सुरक्षित उतार दिया गया।

यात्रियों को दी जा रही सुविधा

एयर इंडिया के अधिकारी ने बताया कि मागाडन के एयरपोर्ट पर यात्रियों को सभी तरह की सहायता प्रदान की जा रही हैं और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचने के लिए वैकल्पिक विकल्प प्रदान किए जाएंगे। लैंडिंग होने के बाद विमान की जांच चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *