कुछ दिनों से ये खबरें चल रही थीं कि शनाया की पहली फिल्म बेधड़क लटक गयी है जिसके पीछे करण की नेपोटिज्म से दूरी को वजह माना जा रहा था मगर अब तस्वीर साफ हो गयी है।
नई दिल्ली । किसी न्यूकमर की पहली ही फिल्म अगर ठंडे बस्ते में जाते हुए नजर आने लगे तो दिल पर बिजलियां गिरने लगती हैं। कुछ ऐसा ही हुआ होगा संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर के साथ, जो करण जौहर निर्मित फिल्म बेधड़क से डेब्यू करने वाली थीं। फिल्म की शूटिंग में देरी होने की वजह से कयास लगाये जाने लगे थे कि बेधड़क लटक गयी है, मगर सोमवार को करण जौहर ने सोशल मीडया के जरिए फिल्म की नई रिलीज डेट बताकर संशय को खत्म कर दिया। सम्भवत: इन खबरों के आने के बाद ही करण को नई रिलीज डेट बताने के लिए सामने आना पड़ा।
अगले साल शुरू होगी बेधड़क की शूटिंग
करण की पोस्ट के मुताबिक, बेधड़क अब 2023 के दूसरे हाफ में रिलीज होगी, जबकि इसकी शूटिंग पहले हाफ में शुरू हो जाएगी। बेधड़क में शनाया जहां फीमेल लीड रोल में हैं, वहीं गुरफतेह पीरजादा और लक्ष्य मेल लीड रोल्स निभा रहे हैं।
करण पर लगे थे नेपोटिज्म के आरोप
करण ने बेधड़क का टाइटल और फर्स्ट लुक पोस्टर्स इसी साल मार्च में शेयर करके फिल्म से शनाया के डेब्यू का विधिवत एलान कर दिया था। तब करण की खूब ट्रोलिंग भी हुई थी। नेपोटिज्म को लेकर उनके खिलाफ तरह-तरह की बातें की जाने लगीं। करण शनाया को अपनी टैलेंट मैनेजमेंट कम्पनी डीसीए से लॉन्च कर रहे हैं। इसकी घोषणा भी मार्च में ही की थी।
सोमवार को करण की इस पोस्ट को संजय कपूर, गुरफतेह समेत कई लोगों ने लाइक किया है। बेधड़क का निर्देशन शशांक खेतान कर रहे हैं। शनाया संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी हैं। शनाया से पहले करण जौहर ने स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से चंकी पांडेय की बेटी अनन्या पांडेय को लॉन्च किया था। उससे पहले बोनी कपूर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर को धड़क से बॉलीवुड में बतौर लीड एक्ट्रेस लॉन्च किया।
बेटी के डेब्यू पर उत्साहित थे संजय कपूर
शनाया के डेब्यू को लेकर उनके पिता संजय कपूर काफी उत्साहित थे। पिछले साल नवम्बर में जब बेधड़क की शूटिंग शुरू हुई थी, तब संजय कपूर ने इंस्टाग्राम पर बेटी के बचपन की तस्वीरें शेयर करके भावुक नोट भी लिखा था और उन्हें ऊंची उड़ान के लिए शुभकामनाएं दी थीं।