अजीत अगरकर ने आगे कहा कि स्पिन भारत के लिए थोड़ी चिंता का विषय रहा है खासकर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव के एक साथ खेलना बंद करने के बाद। हालांकि टीम के पास राहुल चाहर वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं।
मुंबई, टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज अजीत अगरकर का मानना है कि स्पिनर कुलदीप यादव को अगर टी20 विश्व कप टीम में जगह बनाना है तो उन्हें फॉर्म में लौटना होगा और अपना आत्मविश्वास वापस पाना होगा। पिछले हफ्ते सीरीज रीशेड्यूल होने के बाद श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया 18 जुलाई से तीन एकदिवसीय और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलीग। कुलदीप ने आखिरी बार जनवरी 2020 में भारत के लिए टी-20 मैच खेला था और अगरकर ने स्वीकार किया कि इस स्पिनर के साथ थोड़ी नाइंसाफी हुई।
अगरकर ने एक वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, ‘कभी-कभी मुझे लगता है कि उनका (कुलदीप) न खेलना थोड़ी नाइंसाफी थी। लेकिन उन्हें अपना आत्मविश्वास वापस लाने और अच्छी गेंदबाजी शुरू करने की जरूरत है। वह और चहल दोनों जानते हैं कि जगह लेने के लिए कई खिलाड़ी हैं और प्रतिस्पर्धा से टीम अच्छा करती है।’
अगरकर ने आगे कहा कि स्पिन भारत के लिए थोड़ी चिंता का विषय रहा है, खासकर युजवेंद्रा चहल और कुलदीप यादव के एक साथ खेलना बंद करने के बाद। हालांकि, टीम के पास राहुल चाहर, वरुण चक्रवर्ती जैसे खिलाड़ी हैं और अगर वे अच्छा करते हैं, तो यह विराट कोहली को और विकल्प देगा। उन्होंने कहा कि टी20 विश्व कप ज्यादा दूर नहीं है। इसलिए खिलाड़ियों के लिए यह अच्छा मौका है कि वे उन खिलाड़ियों पर दबाव बनाएं, जो पहले से ही टीम में हैं।
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज को लगता है कि, जो खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, उन्हें विश्व कप टीम में जगह मिल सकती है। उन्होंने कहा कि हमेशा दो या तीन स्लॉट के लिए लिए लड़ाई रहती है। इसलिए यह विश्व कप से पहले आने निरंतरता के लिए बहुत अधिक महत्वपूर्ण हो जाती है। जो खिलाड़ी लगातार प्रदर्शन करेंगे उन्हें टीम में मौका मिलेगा।