कुशीनगर, कोविड कमान्ड सेन्टर की समीक्षा बैठक

स्वास्थ्य केन्द्र से मिली शिकायत कि सेनेटाइजर में 0%अल्कोहल है, को संज्ञान में लेते हुए उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी नगर पंचायत में यदि सेनेटाइजर खरीदा जाता है तो उसके सैम्पल को अनिवार्य रूप से परखा जाए एवं शिकायत की पुष्टि होने पर उस पर कार्यवाही की जाए।
कुशीनगर ; इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेन्टर में आयोजित नियमित समीक्षा बैठक की अध्यक्षता जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम के द्वारा की गई। उक्त बैठक में डेटा एन्ट्री आपरेटर का मुददा, टीकाकरण, अनाथ बच्चों का सर्वे, कोविड के बढ़ते मामलों में बाजार बन्द, ऑक्सीजन प्लांट के लिए जगहों का चुनाव, सेनेटाइजर की शिकायत इत्यादि मामलों पर चर्चा हुई। इस सन्दर्भ में एक बार फिर जिलाधिकारी के द्वारा डेटा एन्ट्री ऑपरेटर के द्वारा कार्य में अनियमितता हेतु सी0एम0ओं0 को कार्यवाही हेतु निर्देश दिए गए। उन्होनें टीकाकरण केन्द्र पर आयुष्मान कार्ड बनाने के  बारे में जागरूकता फैलाए जाने की रिपोर्ट भी मुख्य चिकित्साधिकरी से लिया। कोविड से अनाथ हुए बच्चों के सर्वे के बारे में जानकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी से लिया गया।  कन्टेनमेंट जोन की स्थिति जानी तथा जिन क्षेत्रों में कोविड मामलों में वृद्वि देखी जा रही हे वहाँ बाजार को बन्द कराने का निर्देश अपर पुलिस अधीक्षक को दिया गया। ऑक्सीजन प्लांट हेतु स्थल के चयन को लेकर भी समीक्षा हुई। टीकाकरण केन्द्रो के बारे में पूछताछ की गई। ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर के भुगतान में देरी पर मुख्य चिकित्साधिकारी को फटकार लगी।
जिलाधिकारी ने उनसे कार्यो में लापरवाही करने पर यह भी पूछा कि आपने पिछले 48 घंन्टे में क्या काम किया है रिपोर्ट सौंपिए। कुछ शिक्षकों की इस प्रकार की शिकायत मिलने पर ड्यूटी के बावजूद तनख्वाह काटा गया उन्होने बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिया कि जाँच कीजिए यदि वास्तव में अनुपस्थिति है तो कार्यवाही करे। उक्त बैठक में कसया सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र से मिली शिकायत कि सेनेटाइजर में 0%अल्कोहल है, को संज्ञान में लेते हुए उन्होने अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिया कि किसी भी नगर पंचायत में यदि सेनेटाइजर खरीदा जाता है तो उसके सैम्पल को अनिवार्य रूप से परखा जाए एवं शिकायत की पुष्टि होने पर उस पर कार्यवाही की जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुज मलिक, अपर जिलाधिकारी विन्ध्यवासिनी राय, अपर पुलिस अधीक्षक ए0 पी0 सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी नरेन्द्र गुप्ता समेत सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *