परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी श्री लिंगम ने पड़रौना स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कालेज एवं राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे परीक्षा का जायजा लेने पहुॅचे।
कुशीनगर ; [ भगवन्त यादव ] उत्तर प्रदेश सेवा चयन बोर्ड द्वारा संचालित पीईटी परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराये जाने के लिए जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जनपद में हो रहे परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होने तैनात सभी पर्यवेक्षकों, केन्द्र व्यवस्थापकों, मजिस्ट्रेट सहित सभी जिम्मेदारों को परीक्षा की शुचिता हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड द्वारा संचालित इस परीक्षा को चयन बोर्ड द्वारा जो भी दिशा निर्देश दिए गए है,
उसका अक्षरशः पालन करते हुए परीक्षा को सम्पन्न कराएं। विदित हो कि इस संदर्भ में जनपद में 25 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। उन्होंने कहा कि परीक्षा को नकलविहीन, निष्पक्ष व पारदर्शी तरीके से सम्पन्न कराये जाने हेतु शासन प्रतिबद्ध है। जिलाधिकारी श्री लिंगम ने पड़रौना स्थित हनुमान इंटरमीडिएट कालेज एवं राजकीय इंटरमीडिएट कालेज में चल रहे परीक्षा का जायजा लेने पहुॅचे। उन्होंने एक एक बिन्दुओं का गहन जायजा लिए और आवश्यक निर्देश दिए।