केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि एक बार फिर से आप सभी ने मुझे अध्यक्ष रूप में चुना है। अध्यक्ष चुनकर आपने फिर से मुझे बड़ी जिम्मेदारी दी है। मेरी हर क्षण कोशिश रहती है कि आपके विश्वास पर खड़ी रहूं।
लखनऊ, केंद्रीय राज्यमंत्री अनुप्रिया पटेल को फिर से अपना दल (एस) का निर्विरोध राष्ट्रीय अध्यक्ष चुना गया। चुनाव प्रभारी जवाहर लाल पटेल ने परिणाम की घोषणा की और कहा कि इस पद के लिए एकमात्र नामांकन अनुप्रिया पटेल ने ही किया था। ऐसे में दूसरी बाद उन्हें पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। शुक्रवार को राजधानी लखनऊ में स्थिति इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान अपना दल (एस) के राष्ट्रीय अधिवेशन में आये कार्यकर्ताओं ने तालियां बजाकर परिणाम का स्वागत किया।
शेर बाप की बेटी पीछे नहीं हट सकतीअनुप्रिया पटेल ने कहा कि मैंने पिता डा. सोनेलाल के खोने का दुख आप सभी की आंखों में देखा था। आप सभी ने उस समय मुझे पार्टी का महासचिव चुना था। तब मुझे पार्टी का कोई अनुभव नहीं था। जिस कार्य क्षेत्र में मैंने कदम रखा था, उसका मुझे कोई ज्ञान नहीं था। तब मैंने संकल्प लिया था कि शेर बाप की बेटी कभी पीछे नहीं हट सकती। 2012 में मैंने वाराणसी के रोहनिया सीट से चुनाव लड़ा था। उस सीट पर मैं जीती भी।