वाराणसी में केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी दो दिवसीय दौरे पर सोमवार की सुबह साढ़े सात बजे विमान से बाबतपुर स्थित एयरपोर्ट पर पहुंचीं जहां से वह वाराणसी शहर में आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा के कार्यक्रम के लिए शहर रवाना हो गईं।
वाराणसी, केन्द्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति इरानी आज अपने मंत्रालय की आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा के लिए वाराणसी में जोनल बैठक में भाग लेनी पहुंचीं। बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के मंत्री के साथ विभागीय अधिकारी शामिल हुए। वहीं आयोजन के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ भी वह संवाद किया।
केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री सोमवार को बनारस पहुंची। इस दौरान वह अपने मंत्रालय की आठ साल की उपलब्धियों की समीक्षा करेंगी। इस जोनल बैठक में महिला व बाल विकास से जुड़े पांच राज्यों उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, लद्दाख व दिल्ली के अधिकारी परिचर्चा में शामिल हो रहे हैं। चर्चा के दौरान वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ यूनीसेफ, विश्व बैंक, विश्वविद्यालय, सामाजिक संगठन आदि के प्रतिनिधि और राज्य सरकारों की ओर से प्रजेंटेशन किया गया।
इस दौरान महिला लाभार्थी एवं बाल लाभार्थी अपने अनुभव साझा करेंगे। खुला संवाद और एक सत्र सोशल मीडिया के प्रतिनिधियों के साथ वार्ता का भी होगा। बैठक के दौरान सभी राज्यों को विकास कार्यक्रमों पर जोर देने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा। विभिन्न योजनाओं से जुड़ी लाभार्थियों को सम्मानित किया जाएगा। केन्द्रीय मंत्री स्मृति ईरानी भी बैठक को संबोधित करेंगी। इसमें मंत्रालय की राज्यमंत्री डा. मंजुपारा महेंद्र भाई, मंत्री बेबी रानी मौर्या और राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला की विशेष मौजूदगी रही।
सायंकाल केंद्रीय मंत्री पंडित दीनदयाल अस्पताल स्थित वन स्टाप सेंटर का दौरा कर यहां रह रही लड़कियों व महिलाओं का हाल जानेंगी। वाराणसी प्रवास के दूसरे दिन मंगलवार को केंद्रीय मंत्री ईरानी सुबह 10 बजे से 10.30 तक रामसीपुर स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन करने के बाद काशी विद्यापीठ ब्लाक के पंडितपुर में एक वेलनेस सेंटर का निरीक्षण करेंगी। दोटहर 3:30 से 4.30 तक केंद्रीय मंत्री कमिश्नरी सभागार में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों के साथ संवाद करेंगी। केंद्रीय मंत्री शाम 05.50 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगी।
महिला राष्ट्र के निर्माण में मूकदर्शक नहीं : केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री ने कहा कि आज महिलाएं राष्ट्र के निर्माण में मूकदर्शक नहीं बल्कि आगे बढ़कर काम कर रही है। इसका जीता ज्यादा उदाहरण इस सभा में देखने को मिला है। घरेलू महिला बाहर निकल कर लाखों नहीं बल्कि करोड़ों में टर्नओवर कर रही है। जिन महिलाओं के सिर से मां बाप का साया उठ गया वह भी आज आईएस बनने का सपना देख रही है। यह सब कुछ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 8 साल के महिलाओं के लिए यह गए कार्य का नतीजा है। स्मृति ईरानि बड़ा लालपुर स्थित दीनदयाल हस्तकला संकुल सभागार में जोनल बैठक के बाद सभा को सम्बोधित कर रही थी। इस बैठक में उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली, जम्मू व कश्मीर और लद्दाख के मंत्री व अधिकारी शामिल हुए। बैठक में आठ साल की उपलब्धियों पर वित्त और स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ-साथ यूनीसेफ, विश्व बैंक और राज्य सरकारों की ओर से प्रेजेंटेशन किया गया। इसमें महिला लाभार्थी एवं बाल लाभार्थी अपने अनुभव साझा हुए।