वेस्टइंडीज टीम के धुरंधर ओपनर एविन लुइस ने अपनी सर्वकालिका टी20 इलेवन चुनी है। इस टीम में एविन लुइस ने पांच भारतीय खिलाड़ियों को रखा है जबकि कप्तान के तौर पर उन्होंने एमएस धौनी को टीम में जगह दी है।
नई दिल्ली, आनलाइन डेस्क। वेस्टइंडीज के धाकड़ सलामी बल्लेबाज एविन लुइस ने अपनी सर्वकालिक टी20 टीम का चुनाव किया है। एविन लुइस ने जो अपनी आल टाइम बेस्ट इलेवन चुनी है, उसमें ज्यादातर खिलाड़ी भारतीय टीम के हैं। यहां तक कि एविन लुइस की सर्वकालिक टी20 इलेवन के कप्तान भी भारतीय ही हैं। एविन लुइस ने अपनी इस टी20 टीम का कप्तान महेंद्र सिंह धौनी को चुना है। इस टीम में उन्होंने 5 भारतीयों को जगह दी है।
कैरेबियाई क्रिकेटर एविन लुइस ने अपनी ये टीम राजस्थान रायल्स के साथ खास बातचीत के दौरान चुनी है। एविन लुइस ने ओपनर के तौर पर अपनी सर्वकालिक टी20 टीम में भारत के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और वेस्टइंडीज के खब्बू ओपनर क्रिस गेल को चुना है। तीसरे नंबर पर उन्होंने रन मशीन विराट कोहली को चुना है, जबकि चौथे नंबर के लिए उन्होंने साउथ अफ्रीका के दिग्गज बल्लेबाज एबी डिविलियर्स को उपयुक्त माना है।
एविन लुइस की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में 5वें स्थान पर उन्हीं के हमवतन आलराउंडर किरोन पोलार्ड कैं, जबकि छठवें नंबर पर एमएस धौनी को रखा है। एमएस धौनी इस टीम के कप्तान हैं और विकेटकीपर भी, जो मैच फिनिश करने के लिए जाने जाते हैं। एविन लुइस की इस टी20 टीम में किरोन पोलार्ड के अलावा दो और आलराउंडरों को भी जगह मिली है, जिसमें रवींद्र जडेजा और आंद्रे रसेल का नाम शामिल है, जो टी20 क्रिकेट के सर्वश्रेष्ठ आलराउंडर हैं।
इस टी20 टीम में गेंदबाजों की बात करे तो अफगानिस्तान के राशिद खान एकमात्र स्पेशलिस्ट स्पिनर हैं, जबकि तेज गेंदबाजों के रूप में एविन लुइस ने भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और आस्ट्रेलियाई मिचेल स्टार्क को चुना है। इस तरह एविन लुइस के पास गेंदबाजी के विकल्प कुल 6 होंगे, क्योंकि बुमराह, स्टार्क और राशिद के अलावा जडेजा, पोलार्ड और रसेल भी गेंदबाजी के लिए जाने जाते हैं।
ऐसी है एविन लुइस की सर्वकालिका टी20 इलेवन
क्रिस गेल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, किरोन पोलार्ड, एमएस धौनी (कप्तान और विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, रवींद्र जडेजा, राशिद खान, जसप्रीत बुमराह और मिचेल स्टार्क।