कोरोना की तीसरी लहर के चलते बढ़ती पाबंदियों को देख सहमे प्रवासी मजदूर, फिर लौटने लगे अपने घरों की ओर

कोरोना महामारी की नई लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। बदले हालात को देखकर प्रवासी मजदूर भी सहम गए हैं। प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है।

 

नई दिल्‍ली, कोरोना महामारी की नई लहर और ओमिक्रोन के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए एक बार फिर पाबंदियों का दौर शुरू हो गया है। बदले हालात को देखकर प्रवासी मजदूर भी सहम गए हैं। कोरोना महामारी की पहली और दूसरी लहर के दौरान देश के तमाम शहरों में लगी लाकडाउन जैसी पाबंदियों की आशंकाओं को देखते हुए प्रवासी मजदूरों ने अपने घरों की ओर लौटना शुरू कर दिया है। समाचार एजेंसी आइएएनएस ने तमाम प्रवासी मजदूरों से बातचीत करके उनकी आशंकाओं की पड़ताल की…

आइएएनएस के मुताबिक प्रवासी मजदूर पिछले लाकडाउन के दौरान पैदा हुई समस्याओं और तकलीफों को याद कर खौफजदा हो जाते हैं। राष्‍ट्रीय राजधानी में मजदूरी करके अपनी रोजी-रोटी चला रहे हेमंत मौर्य इस डर से कि दिल्ली में कहीं लाकडाउन न लग जाये पहले ही अपने घर की ओर रवाना हो गए। वह कहते हैं कि पिछली बार मैं अपने परिवार के साथ फंस गया था। दो दिन चार दिन इंतजार करते करते लाकडाउन बढ़ता गया। बाद में मुझे बहुत तकलीफें हुईं। भोजन तक की समस्या उतपन्न हो गई थी इसलिए इस बार मैं पहले ही निकल गया।

हेमंत ऐसा फैसला लेने वाले अकेले नहीं है। यूपी के गोंडा जिले के राजू भी महामारी की तीसरी लहर को देखकर बेहद डरे हुए हैं। राजू कहते हैं कि पिछली बार जब लाकडाउन लगा था तब मेरा परिवार भी मेरे साथ फंस गया था। मेरे पास भोजन तक के लिए पैसे नहीं बचे थे। मैंने किसी तरह अपने एक मित्र से उधार लेकर घर लौट पाया था। इस बार मैं इंतजार नहीं करने वाला। यदि कर्फ्यू आगे नहीं बढ़ता है तो मैं फिर दिल्‍ली वापस लौट आउंगा। मेरे साथ मेरे गांव के विनोद भी घर लौट रहे हैं। हमने फैसला किया है कि हालात सामान्‍य होने के बाद ही अब लौटेंगे।

दिल्ली के प्रेम नगर में ठेकेदारी करने वाले तौफीक अहमद अम्बेडकर नगर के रहने वाले हैं। उनके गांव के कई मजदूर उनके साथ राष्‍ट्रीय राजधानी में काम करते हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में कर्फ्यू लगने के पहले ही कई लोग अपने गांव वापस चले गए। कई अन्य मजदूर भी घर लौटना चाहते हैं। हमने सभी मजदूरों को भरोसा दिया कि उन्‍हें कोई दिक्कत नहीं होने दी जाएगी फ‍िर भी लोग डरे हुए हैं। तौफीक कहते हैं पिछले लाकडाउन में हुई तकलीफों को याद करके प्रवासी मजदूरी ज्यादा डरे हुए हैं। बिहार, गोंडा, मुरादाबाद आदि जगहों के मजदूर पहले ही घर जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *