कोरोना के ‘लैम्ब्डा’ म्यूटेंट से रहना होगा सतर्क, कई देशों में मचा रहा है कहर, सरकार ने सावधानी बरतने पर दिया जोर,

कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हमें सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है। ब्रिटेन रूस और बांग्लादेश में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है।

 

नई दिल्ली,  देश में तेजी के साथ कोरोना के नए मामलों में गिरावट का सिलसिला जारी है, लेकिन अभी संक्रमण का खतरा गया नहीं है। नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद से पर्यटन स्थलों और बाजारों पर एक नया जोखिम देखने को मिल रहा है। जहां भीड़ का जमावड़ा देखा जा रहा है, सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क प्रोटोकॉल का पालन नहीं किया जा रहा है। वायरस के लिए एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक पहुंचना आसान हो रहा है। यह गंभीर चिंता का विषय है।

कोरोना वायरस के एक और म्यूटेंट पर डॉक्टर पॉल ने कहा कि विश्व में एक और खतरनाक म्यूटेंट सामने आया है, जिसे ‘​लैम्ब्डा’ कहा जा रहा है। कोरोना वायरस का यह म्यूटेंट कई देशों में कहर मचा रहा है। हमें ऐसे वेरिएंट से सावधान रहना चाहिए। अभी तक इस बात का कोई सबूत नहीं है कि भारत में इस प्रकार के म्यूटेंट की पहचान की गई है।

कोरोना के मामलों की जानकारी देते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए हमें सभी सावधानियां बरतने की जरूरत है। ब्रिटेन, रूस और बांग्लादेश में कोरोना के मामलों में उछाल देखा जा रहा है। हम अभी भी कोरोना की दूसरी लहर से निपट रहे हैं। हमें कोरोना प्रोटोकॉल के उचित व्यवहार का प्रदर्शन जारी रखने की आवश्यकता है।

देश में कोरोना के मामलों पर उन्होंने कहा कि पिछले एक हफ्ते में रोजाना औसतन नए मामलों में 8 फीसद की गिरावट आई है। कोरोना के नए मामलों में से 80 फीसद 90 जिलों से सामने आए हैं। देश में कोरोना की रिकवरी दर में तेजी से इजाफा हुआ है। जो कि अब 97.2 फीसद हो गई है।

 

नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉक्टर वीके पॉल ने बताया कि मंत्रालय की ओर से गर्भवती महिलाओं के टीकाकरण को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं। टीकाकरण अभियान में लगाई जा रहीं तीनों वैक्सीन (कोवैक्सीन, कोविशील्ड और स्पुतनिक वी) का उपयोग करने के वे हकदार हैं। गर्भवती महिलाओं को टीका लगवाना चाहिए, यह बेहद जरूरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *